धमकी भरे कॉल के लिए हर महीने लेता हूं 2 करोड़ रुपए, NIA की पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा खुलासा
NIA से पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बताया है कि अब आधा दर्जन से ज्यादा देश में उसके नाम से भारत में कॉल किए जा रहे हैं और फिरौती की रकम वसूलने की कोशिश की जा रही है। इन देशों में कनाडा, फिलीपींस और मलेशिया प्रमुख हैं।
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से पूछताछ में अपने पूरे वसूली रैकेट के बारे में खुलासा किया है जिसके मुताबिक वह लोगों को धमकी भरे कॉल करने के लिए उनसे करीब 2 करोड़ रुपए हर महीने लेता था। उसने यह भी बताया कि इसके अलावा अपना मकसद पूरा करने के लिए भी वह लोगों को धमकी देता था और उनसे फिरौती की रकम वसूलता था।
लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि महज 2 साल में उसने अपने गैंग में सदस्यों की संख्या 150 से बढ़ा कर 700 कर ली थी। सूत्रों के मुताबिक यह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्लान का ही नतीजा था जब गैंगस्टरों ने आपस में गठजोड़ बनाना शुरू किया और लॉरेंस का गैंग सबसे मजबूत गठजोड़ का गैंग बनकर उभरा जिसने सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड समेत कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया।
एनआईए के मुताबिक फिरौती वसूलने के लिए व्हाट्सएप कॉल लॉरेंस के गुर्गे करते थे और कभी-कभी वीओआईपी का भी इस्तेमाल होता था। एनआईए द्वारा लॉरेंस से की गई पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश 4 अलग-अलग जेलों में बंद गैंगस्टरों ने आपस में मिलकर रची थी, जिसमें फिरोजपुर और भटिंडा स्थित जेल भी शामिल हैं।
एनआईए से पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने यह भी बताया है कि अब आधा दर्जन से ज्यादा देश में उसके नाम से भारत में कॉल किए जा रहे हैं और फिरौती की रकम वसूलने की कोशिश की जा रही है। इन देशों में कनाडा, फिलीपींस और मलेशिया प्रमुख हैं, जो पिछले 1 साल में वसूली का प्रमुख केंद्र बनकर उभरे हैं।
पूछताछ के बाद अब एनआईए नें उन लोगों की सूची बनानी शुरू कर दी है जो लॉरेंस से संपर्क करते थे या फिर जिन लोगों को लॉरेंस का गैंग पिछले 1 साल में निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था। गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल है। मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में हत्या कर दी गई थी।