बाराबंकी: वकीलों ने फूंका मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला
हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज व दर्ज फर्जी मुकदमे के विरोध में मंगलवार को जिले भर के अधिवक्ता सड़कों पर उतरे। नाराज वकीलों ने मुख्य सचिव व पुलिस प्रशासन के पुतले फुंक कर विरोध जताया।
हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज व दर्ज फर्जी मुकदमे के विरोध में मंगलवार को जिले भर के अधिवक्ता सड़कों पर उतरे। नाराज वकीलों ने मुख्य सचिव व पुलिस प्रशासन के पुतले फुंक कर विरोध जताया। अधिवक्ताओं के विरोध के चलते रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री नहीं हो सकी। उप निबंधक हरीश कुमार ने बताया कि दो दिन में करीब दो करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। वहीं अन्य राजस्व कार्यालयों में काम नहीं हुआ, जिसके चलते मुकदमों में अगली तारीख दे दी गई।
प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा कि हापुड़ में पुलिस की ओर से बर्बरतापूर्वक निहत्थे वकीलों पर लाठीचार्ज और दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमों की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। इस दौरान जिला बार अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महामंत्री शाहीन अख्तर की मौजूदगी में सैकड़ों अधिवक्ता जिला बार सभागार में उपस्थित हुए और यहां से निकलकर कलेक्ट्रेट प्रांगण से दीवानी कचहरी होते हुए अयोध्या लखनऊ हाईवे पहुंचे।
अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, पुलिस की तानाशाही नहीं चलेगी, पुलिस प्रशासन होश में आओ, अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाए गए और मुख्य सचिव तथा हापुड़ के पुलिस प्रशासन का पुतला फूंक कर विरोध जताया। इस मौके पर नरेश सिंह, रितेश कुमार मिश्र, दिलीप मिश्र, बृजेश दीक्षित, सुरेंद्र प्रताप सिंह, सुनीत अवस्थी, ज्ञानेश शुक्ला, शरद उपाध्याय, अशोक द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
तहसीलों में वकीलों ने जताया विरोध, प्रदर्शन
रामनगर (बाराबंकी)। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी रामनगर तहसील के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। तहसील रामनगर से अध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित की अगुवाई में विरोध रैली निकाली गई, जिसमें पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। तहसील परिसर में मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला फूंका गया। इस मौके पर अशोक उपाध्याय, सूर्य प्रकाश मिश्रा, रामकुमार सोनी, संदीप, हंसराज प्रजापति आदि मौजूद रहे। हैदरगढ़ में तहसील बार अध्यक्ष रामप्रताप सिंह व महामंत्री कुंवर बहादुर यादव के नेतृत्व में वकीलों ने डीजीपी का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। इसी प्रकार रामसनेहीघाट, फतेहपुर और सिरौलीगौसपुर में भी वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया।