Breaking News

Monday, September 23, 2024
Home / अपराध /

  • 0
  • 42

बहू-बेटे को कुल्हाड़ी से काटने वाले पिता का कबूलनामा:मुझे 6 साल से खाना नहीं दे रहे थे, बेटे ने पाई-पाई का कर दिया था मोहताज

बांदा में 13 जून को एक पति-पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि मृतक का पिता ही था। वह अपने इकलौते बेटे और बहू की हत्या करने के बाद फरार हो गया था। 12 दिन बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे मध्य प्रदेश के पन्ना के अजयगढ़ के जंगल से पकड़ा गया।

बहू-बेटे को कुल्हाड़ी से काटने वाले पिता का कबूलनामा:मुझे 6 साल से खाना नहीं दे रहे थे, बेटे ने पाई-पाई का कर दिया था मोहताज

आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। इस हत्याकांड के पीछे का कारण पहले प्रॉपर्टी विवाद बताया गया था। लेकिन आरोपी बाप का कहना है कि बेटा-बहू उसे 6 साल से खाना तक नहीं दे रहे थे। लगातार प्रताड़ित करते थे। इसलिए उन्हें मार दिया।+

 पहले एक नजर पूरे मामले पर
नैरैनी थाना क्षेत्र के बरसडा मानपुर गांव में 13 जून को मनुवा लोध (35) और उसकी पत्नी चुनिया (30) रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर चारपाई में सोने चले गए। देर रात मनुवा के पिता देशराज (58) ने दोनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
उस वक्त मनुवा की बेटी वैजयंती (12) छत पर सो रही थी। सुबह करीब 5 बजे जब वह नीचे आई, तो उसने लहूलुहान मां को देखा। इसके बाद वो थोड़ी दूर गई, तो पिता का शव पड़ा हुआ था। यह देख कर वह चीखने-चिल्लाने लगी। बच्ची की आवाज सुन मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

गिरफ्तारी के लिए लगाई गई थीं कई टीमें
मामले की जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स के अलावा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन भी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौका-ए-वारदात से कई साक्ष्य कलेक्ट किए। इधर, एसपी ने नैरेनी थाना पुलिस के अलावा सर्विलांस टीम को एक्टिव किया। शुरुआती जांच में हत्या की वजह प्रॉपर्टी विवाद सामने आई। पुलिस ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की। इसके बाद देशराज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सर्च अभियान में जुट गई।

6 साल से अलग खाना बना-खा रहा था
गिरफ्तारी के बाद हत्यारोपी देशराज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। देशराज ने कहा, ''मनुवा मेरा इकलौता बेटा था। उसे पाल-पोसकर बड़ा किया। उसकी शादी मैंने करवाई। इसके बावजूद 6 साल से मैं अकेला रह रहा था। मेरी पत्नी भी मेरा साथ नहीं देती थी। बेटे-बहू ने मेरी पूरी जमीन हड़प ली थी। मैं कैसे जी रहा था, यह मैं ही जानता था। वो लोग मुझे खाना तक नहीं देते थे। मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी गई थी।''
हत्यारोपी बाप ने कहा, ''मैं अलग खाना बनाकर किसी तरह से अपनी जिंदगी काट रहा था। एक-एक पैसे का मोहताज हो गया था। मेरे पास करीब 16 बीघा जमीन थी। मैं जमीन बेचना चाहता था, मगर बेटे ने उस जमीन पर स्टे लगवा दिया था। मुझे मानसिक रूप से बीमार बता दिया गया था। मैं थक गया था। मेरे अपनों ने ही मुझे पराया कर दिया था।''

'मैं कई रात से सोया नहीं था...गुस्से में उठाई कुल्हाड़ी और मार दिया''
देशराज ने कहा, ''मेरे घर में नीचे 3 कमरे हैं। एक कमरे में मैं रहता था। बाकि के दोनों कमरे में बेटा-बहू, पत्नी और पोती रहते थे। मेरी पत्नी भी अब मेरे साथ नहीं रहती थी। मैं बहू-बेटे की प्रताड़ना से बहुत आहत था। मुझे कई रातों से नींद नहीं आई थी। 12 जून की रात को मैंने खाना खाया। इसके बाद बिस्तर पर आकर लेट गया। उस रात को मैं बहुत गुस्से में था। नींद नहीं आ रही थी। मेरे साथ किए जा रहे बेटे के व्यवहार को मैं भुला नहीं पा रहा था। इसलिए दिमाग और भी ज्यादा परेशान था। इस बीच, रात करीब 2 बजे मैंने गुस्से में कुल्हाड़ी उठाई और कमरे से निकल गया। घर के बाहर आंगन में बहू-बेटा चारपाई पर सो रहे थे। मैंने पहले बेटे के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। इसके बाद बहू पर भी वार किया। मैंने दोनों को काट डाला।"
पिता ने कहा, "मेरे एक-एक वार से ही दोनों ने दम तोड़ दिया। छत पर मेरी पत्नी और पोती सो रही थी। लेकिन वह वारदात से अंजाम थे। इसके बाद मैं वहां से भाग गया। मैंने कुल्हाड़ी को केन कैनाल भड़ेहा के पास झाड़ियों में छिपा दिया। वहां से भागते हुए मैं मध्य प्रदेश पहुंच गया।''
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र और नरैनी के क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार के पर्यवेक्षण में दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया है। देशराज को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...