Breaking News

Tuesday, November 26, 2024
Home / अपराध /

  • 0
  • 108

लखनऊ : गला दबाकर की गई 10वीं की छात्रा की हत्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं

लखनऊ के इंदिरानगर में बुधवार दोपहर 10वीं की छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। रेप की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट में छात्रा के शरीर में कोई अंदरूनी चोट नहीं है।

लखनऊ : गला दबाकर की गई 10वीं की छात्रा की हत्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं

परिजन पड़ोस के किशोर पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जबकि आरोपी का कहना है कि लड़की के घर वालों ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद वह वहां से भाग गया था। वहीं, पुलिस ऑनर किलिंग के एंगल पर भी जांच कर रही है।

पुलिस ने किशोर को बाल सुधार गृह भेजा
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर किशोर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया- बुधवार को मैं लड़की के घर गया था। लड़की के घरवालों ने हम दोनों को पकड़ लिया था। मेरे वहां से जाने के बाद क्या हुआ, मुझे नहीं पता।

.इसलिए गहराया ऑनर किलिंग का शक
इंस्पेक्टर छत्रपाल ने कहा, घटना के वक्त उसके माता-पिता पॉलिटेक्निक स्थित अपनी प्रेस की दुकान पर थे, लेकिन उस समय उसके छोटे भाई-बहन कहा थे। परिजन इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए पुलिस ने ऑनर किलिंग के एंगल पर भी जांच तेज कर दी है। पुलिस इलाके का सीसीटीवी खंगालने की भी कोशिश कर रही है।

"दोनों की फोन पर होती थी बात"
डीसीपी उत्तर सै. कासिम आब्दी ने बताया, थाना पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में दोनों की दोस्ती होना और लगातार फोन पर बात होने की बात भी सामने आई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय लोगों में चर्चा है कि गैर धर्म के लड़के से दोस्ती को लेकर परिजनों ने कई बार आपत्ति जताई थी। जिसको लेकर एक बार विवाद भी हुआ था।

हत्या का पता चलते ही शुरू किया प्रदर्शन
7 जून को घर के कमरे में शव मिलने के बाद पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लिया था। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर घर चले गए। इसी बीच उन्हें हत्या की बात का पता चली। इसके बाद उन्होंने शव सड़क पर रखकर नारेबाजी शुरू कर दी।
सूचना पर एसीपी गाजीपुर दिलीप सिंह भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। परिजनों की मांग थी कि आरोपी युवक को फांसी की सजा दिलाने के लिए केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। साथ ही 25 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जाए। इस दौरान सड़क से शव हटाने को लेकर पुलिसकर्मियों और प्रदर्शन में जुटे लोगों में तीखी नोक-झोक भी हुई। करीब आधे घंटे प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजनों ने छात्रा का अंतिम संस्कार किया।

 परिजनों का क्या कहना है...
"बेटी के साथ अश्लील हरकतें करता था"
पिता ने कहा, आरोपी घर के पड़ोस में ही रहता है। वह घर के पास ही अपने भाई के साथ ऑटोमोबाइल की दुकान चलाता है। वह अक्सर बेटी को आते-जाते परेशान करता था। रास्ते में अश्लील हरकतें करता था। बेटी ने विरोध किया तो उसे धमकी देता था। बेटी ने डर के घर में किसी को नहीं बताया।

मां बोली- मैं घर लौटी तो किशोर भाग रहा था
छात्रा की मां ने कहा, "मेरी बेटी पढ़ने में बहुत होशियार थी। इस बार 10वीं की परीक्षा देती। 7 जून को घर में बेटी अकेली थी। मैं काम पर चली गई थी। लगभग 2 बजे जब मैं घर लौटी तो देखा कि पड़ोस का रहने वाला लड़का घर के अंदर ही था। मेरे पहुंचते ही वह घर से भाग निकला। जब मैं कमरे के अंदर पहुंची तो देखा बेटी का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। इस दौरान मेरी चीख निकल गई। बेटी के कपड़े अस्त-व्यस्त थे।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...