उदयपुर: बीड़ी नहीं देने पर किराना व्यापारी को पीट-पीट कर मार डाला, पांचों आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर शहर के समीप टीड़ी थाना क्षेत्र में एक रुपये में तीन बीड़ी नहीं देने पर किराना व्यापारी वृद्ध की लठ से पीट-पीटकर हत्या करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार.
उदयपुर शहर के समीप टीड़ी थाना क्षेत्र में एक रुपये में तीन बीड़ी नहीं देने पर किराना व्यापारी वृद्ध की लठ से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आये उसके भाई को घायल करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी गोपाल कृष्ण परमार ने बताया कि शिवा उर्फ शिवराम पुत्र रतना मीणा निवासी सरूफला हाइला कुई टीडी ने 13 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई भीमराज की दुकान पर रात्रि करीब 9 बजे पप्पू पुत्र कालू मीणा निवासी सरूफला जाम्बुफला दो मोटर साइकिल पर अपने आठ साथियों के साथ आया और भाई से एक रुपये से में तीन बीड़ी मांगने लगे। भाई ने देने से मना किया जायेंगे। तो पप्पू व उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। भाई की चीख सुनकर वह बीच-बचाव करने गया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। सिर व पीठ पर पत्थर और लठ से चोटें आई। दोनों भाईयों को बुरी तरह पीटा। एमबी चिकित्सालय लाए, जहां पर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान भीमराज की मौत हो गई थी।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चेतन पुत्र शांतिलाल मीणा निवासी सरूफला जाम्बु, मनीष पुत्र रमेश मीणा निवासी घोड़ियावाड़ा कल्याणपुर, रणजीत पुत्र भीमा मीणा, नरेश उर्फ पप्पू पुत्र कालू मीणा, पूनमचंद पुत्र अमरा मीणा निवासी सरूफला जाम्बु परसाद को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जहां उन्हें 20 मई तक रिमांड पर रखने के आदेश दिये। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से घटनास्थल की तस्दीक एवं वारदात में प्रयुक्त लठ बरामद किए जाएंगे।