लखनऊ: पिता से रुपए ऐंठने के लिए बेटे ने कराया खुद का अपहरण, महिला मित्र भी थी शामिल
पिता से रुपए ऐंठने के लिए बेटे ने खुद के अपहरण की साज़िश रच डाली, जिसमें महिला मित्र ने भी की उसकी मदद। पुलिस ने 24 घंटे में किया पुरे मामले का खुलासा।
उत्तर प्रदेश: पिता से रुपए ऐंठने के लिए बेटे ने खुद के अपहरण की साज़िश रच डाली, जिसमें उसकी महिला मित्र ने मदद की। लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपी व उसका साथ देने वाली महिला को जेल भेज दिया है।
पिता ने लिखाई थी गुम होने की रिपोर्ट
राजधानी लखनऊ के मालिहाबाद स्थित माल थाना के रनीपारा गाँव निवासी भइयालाल अपने 28 वर्षीय बेटे आशीष रावत की गुरुवार को गुम होने की तहरीर थाने पर दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई थी। भैयालाल ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा आशीष घर से सरसंडा गाँव में एक तिलक समारोह में जाने की बात को कहकर निकला था। घर न लौटने के बाद वह सब उसकी तलाश करने लगे लेकिन कोई पता नहीं चला। गुरुवार देर रात अपहरण हुए लड़के की बहन के फोन पर फोटो व मेसेज आए कि तुम्हारा भाई मेरे कब्जे में है। एक लाख रुपए दो वर्ना उसे जानसे मार दूंगा। पुलिस को इस बात की सूचना मिलने पर गठित टीमों की मदद से अपहरण आशीष को बरामद कर लिया।
पुलिस ने किया सरे मामले का खुलासा
पुलिस के खुलासे में आशीष ने अपनी एक महिला मित्र के साथ मिलकर खुद को रस्सियों से बांधकर अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर अपने को बंधक दर्शाकर अपने मोबाइल में कई वीडियो शूट कर अपनी बहन शिवानी के मोबाइल पर कई वीडियो भेजने के साथ ही पिता से एक लाख रुपये की फिरौती की मांग का मैसेज भेज दिया था। आरोपी खुद किडनैपर बनकर दूसरा मैसेज भेजकर पुलिस तक बात न पहुंचाने की हिदायत दी थी, जिससे सभी के होश उड़ गये। लेकिन घटना से आहत पिता भइयालाल ने शनिवार सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी। एसओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमो को अनावरण में लगाया गया रविवार को आशीष को मोबाइल की मिली लोकेशन के आधार पर रामपुर गाँव से महिला के साथ गिरफ्तार किया गया।