राजधानी के स्कूलों में कोरोना का हमला: ला-मार्टिनियर के बाद कैथेड्रल और DPS के दो छात्र हुए संक्रमित, पिछले 24 घंटो में प्रदेश में मिले 261 केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में 261 केस मिले हैं कैथेड्रल और DPS को 29 अप्रैल तक एहतियातन बंद करवा दिया गया है। स्कूलों को सैनिटाइज किया गया है। इस बीच संक्रमित छात्रों के संपर्क में आने वालों के सैंपल जुटाए जा रहे हैं लखनऊ में कुल 18 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार को कैथेड्रल और DPS की दो छात्राओं समेत राजधानी में कुल 18 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कैथेड्रल और DPS को 29 अप्रैल तक एहतियातन बंद करवा दिया गया है। स्कूलों को सैनिटाइज किया गया है। इस बीच संक्रमित छात्रों के संपर्क में आने वालों के सैंपल जुटाए जा रहे हैं। कैथेड्रल स्कूल में 9वीं की छात्रा में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसके संपर्क में आने वाले 57 स्टूडेंट्स, शिक्षक व परिवार के सदस्यों की जांच कराई गई है। वहीं DPS के पॉजिटिव आएं स्टूडेंट के संपर्क में आने वाले 45 लोगों की जांच कराई है। इसमें संपर्क में आएं स्टूडेंट्स के अलावा शिक्षक व अन्य स्टाफ भी शामिल हैं। इन सभी की रिपोर्ट आज आने की संभावना है। इससे पहले लॉ यूनिवर्सिटी और ला-मार्टिनियर कॉलेज में छात्राएं कोविड पॉजिटिव पाई गई थी।
पिछले 24 घंटो में 1 लाख 34 हजार 893 सैंपल की हुई जांच
यूपी में एक दिन में 1 लाख 34 हजार 893 सैंपल की जांच हुई। इससे पहले मंगलवार को ही सीएम योगी ने टीम 9 की बैठक में डेली टेस्टिंग काउंट को बढ़ाकर डेढ़ लाख तक किए जाने निर्देश अफसरों को दिए थे। सरकारी आकंड़ों की मानें तो प्रदेश में अब तक 20 लाख 48 हजार 671 कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। यूपी में 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी और 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी, जो अप्रैल शुरू में घटकर 0.1 फीसदी पर आ गई। अब संक्रमण दर 1.88 फीसद हो गई है। वहीं, रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है।
31 करोड़ 29 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 31 करोड़ 29 लाख के पार पहुंच गया है। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 31 करोड़ 29 लाख 72 हजार 607 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में 15 करोड़ 29 लाख 43 हजार 10 को पहली डोज व 12 करोड़ 95 लाख 66 हजार 76 को दोनों डोज लग चुकी है।
यूपी में इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के 1 करोड़ 32 लाख 92 हजार 859 को पहली डोज व 90 लाख 93 हजार 758 को दोनों डोज लगा दी गई है। वहीं 12 से 14 वर्ष के 46 लाख 26 हजार 776 बच्चों को पहली डोज व 1 लाख 45 हजार 913 को दोनों डोज लग चुकी है। जबकि प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 27 लाख 41 हजार 8 है। वीं मंगलवार को एक दिन 6 लाख 33 हजार 339 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।