बांदा जेल से मुख्तार के पेशी की सूचना लीक करने वाले का पता लगा रही पुलिस, DIG खुद ले रहे संज्ञान
मुख्तार से कनेक्शन रखने वाले पुलिस कर्मचारियों की CDR खंगाली जा रही है.
माफिया मुख्तार अंसारी को पेशी पर लाये जाने की खबर जेल के अन्दर से बाहर भेजने वाले कि तलाश जारी इसकी जांच कर रहे DIG जेल प्रयागराज रेंज, संजीव त्रिपाठी आज बांदा जेल का निरीक्षण करेंगे।
आपको बताते हैं पूरा मामला
मुख्तार अंसारी को 28 मार्च को पेशी पर लखनऊ एमपी-एमएलए व एसीजेएम कोर्ट लाया गया था। यहां दो मामलों में सुनवाई होनी थी। मुख्तार को जेल से बाहर लाये जाने से पहले उनके बेटे अब्बास अंसारी ने ट्विटर कर के आरोप लगाया कि मुख्तार अंसारी को देर रात बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की तैयारी हो रही है। अब्बास ने इसे सरकार की साजिश बताकर किसी घटना की आशंका जताई थी। इसपर सवाल उठने लगा ये लगा की जेल के अन्दर गतिविधियों की जानकारी बाहर कैसे कब और किसके जरिये आ रही है।
मुख्तार से कनेक्शन रख ने वाले पुलिस कर्मचारियों की CDR खंगाली जा रही हैं
इससे पहले भी मुख्तार से जुड़ी कई जानकारियां जेल से बाहर आती रही हैं। ऐसे में आशंका इसकी भी है कि मुख्तार के इशारे पर काम करने वाले भेदिए जेल के अंदर ही हो सकते हैं। जेल प्रशासन इसका पता लगाने के लिए बांदा जेल कर्मियों की कॉल डिटेल भी खंगाल रहा है। इसके अलावा इसके अलावा जेल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ मुख्तार की बैरेक में आने-जाने वालों से पूछताछ भी की जा रही है।