Breaking News

Sunday, November 24, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 54

मुजफ्फनगर: गृह मंत्री ने भरी चुनावी हुंकार, गन्ने के दाम को लेकर विपक्ष को घेरा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह चुनाव को धार दे रहे हैं। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर की जनता को संबोधित कर रहे हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि आप याद कीजिए जब कांग्रेस की सरकार थी तब गन्ने की FRP 210 रुपये प्रति क्विंटल थी।

मुजफ्फनगर: गृह मंत्री ने भरी चुनावी हुंकार, गन्ने के दाम को लेकर विपक्ष को घेरा

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और सपा कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बने। कांग्रेस ने 70 साल तक राम जन्मभूमि के मुद्दे को अटका और भटका कर रखा, जबकि मोदी जी ने केस भी जीता, भूमि पूजन किया और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। मोदीजी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध किया है।

बुधवार दोपहर मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भाजपा-रालोद गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान के समर्थन में शाहपुर कस्बा में राष्ट्रीय इंटर कालेज के मैदान पर जनसभा हुई। उसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह ने देशभर के किसानों के लिए इसी भूमि से आवाज बुलंद की थी, ऐसे किसान मसीहा को नमन। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों सुंदरलाल, हरदयाल, बिशंबर और शांतिलाल को भी नमन किया।

मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाने का है चुनाव
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाने का यह चुनाव है। क्योंकि मोदी जी ने गरीबों, किसानों के उत्थान के लिए ढेरों काम किए हैं। किसानों के हित में गन्ने के लिए राष्ट्रीय नीति बनाकर ढेर सारे बदलाव किए हैं। कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तो गन्ने का एफआरपी 210 रुपये प्रति क्विंटल था, और अब 340 रुपये है। वर्ष 2017 में 23 हजार करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान होता था, अब दो लाख 50 हजार करोड़ रुपये भाजपा की सरकार में हो रहा है।

एथेनॉल की पॉलिसी लाई गई
गृह मंत्री ने कहा कि बसपा के शासन में प्रदेश की 19, सपा के शासन में 10 चीनी मिलें बंद हुई और भाजपा के शासन में 20 से अधिक चीनी मिलें शुरू हुई और आठ नई चीनी मिलें बनाने का काम हुआ है। एथेनॉल की पॉलिसी लाई गई, अब 154 करोड़ लीटर पेट्रोल में मिलाया जाता है, इससे भी गन्ना किसानों की आय बढ़ी है। एमएसपी पर सबसे ज्यादा फसल खरीदने का कार्य किया है।

कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है
अमित शाह ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, जबकि कांग्रेस वाले 50 साल से अनुच्छेद 370 को लगाए बैठे थे, मोदी जी ने दूसरी बार पीएम बनते ही अनुच्छेद 370 को समाप्त कर कश्मीर को भारत से जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवाद को समाप्त करने का काम भाजपा शासन में हुआ है। अमित शाह ने कहा कि इस चुनाव में 12 लाख करोड़ के घपले घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाले लोग इकट्ठा हुए हैं और घमंडिया गठबंधन बना लिया है।

'पश्चिम की 14 सीटें मोदी जी की झोली में डालनी है'
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई की बात कहते हैं, लेकिन दिल्ली में घमंडिया गठबंधन के लोग भ्रष्टाचार का पक्ष लेते हैं। विपक्षी दलों का मकसद परिवार के लोगों को सीएम बनाना है, जबकि मोदी जी का मकसद गरीब, दलित, आदिवासी को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि संजीव बालियान ने मंत्री रहते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए बड़ा कार्य किया है, इन्हें प्रचंड बहुमत से जिताना है। पश्चिम की 14 सीटें मोदी जी की झोली में डालनी है। संबोधन का समापन उन्होंने भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय जय श्रीराम के उद्घोष से किया।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...