Breaking News

Saturday, September 28, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 132

UP के पुलिस कमिश्नर अब ADG LO को करेंगे रिपोर्ट, नई व्यवस्था लागू होने का समझिए मतलब

उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली में एक बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश के पुलिस कमिश्नर अब एडीजी विधि व्यवस्था को रिपोर्ट करेंगे। कमिश्नरेट में एडीजी स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति के कारण पहले एक लेवल ऊपर यानी सीधे डीजीपी को रिपोर्टिंग तय की गई थी।

UP के पुलिस कमिश्नर अब ADG LO को करेंगे रिपोर्ट, नई व्यवस्था लागू होने का समझिए मतलब

उत्तर प्रदेश में एडीजी विधि व्यवस्था प्रशांत कुमार का कद कुछ और बढ़ गया है। वे योगी आदित्यनाथ सरकार में पसंदीदा अधिकारियों में से एक माने जाते हैं। यूपी सरकार के लिए वे कई मामलों में संकटमोचक की भूमिका में रहे हैं। ऐसे में योगी सरकार ने इस अधिकारी की जिम्मेदारी कुछ और बढ़ा दी है। प्रदेश के कमिश्नरेट सिस्टम में नियुक्त कमिश्नरों को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को रिपोर्ट करने को कहा गया है। गाजियाबाद और नोएडा में हाल ही में एडीजी की जगह आईजी रैंक के पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। ऐसे में यह आदेश प्रदेश के महत्वपूर्ण जिलों पर पसंदीदा अफसर के जरिए नजर रखने को लेकर देखा जा रहा है। इन इलाकों में होने वाली तमाम महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के पास होगी।

यूपी सरकार की ओर से पिछले दिनों तीन नए कमिश्नरेट को मंजूरी दी गई। प्रयागराज और आगरा के साथ-साथ एनसीआर के महत्वूपर्ण जिले गाजियाबाद में भी कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया गया है। प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी और कानपुर में पहले से कमिश्नरेट सिस्टम लागू हैं। इन कमिश्नरेट में कमिश्नर पद पर एडीजी स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति होती थी। इनकी रिपोर्टिंग सीधे डीजीपी को की जाती थी। लेकिन, अब कमिश्नरेट में आईजी स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को रिपोर्टिंग का आदेश जारी किया गया है। इससे डीजीपी के कार्यभार में राहत रहेगी और वे प्रदेश स्तर के सुरक्षा संबंधी योजनओं पर काम कर सकेंगे। वहीं, कमिश्नरेट प्रणाली के प्रमुख मामलों में आवश्यक आदेश अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के स्तर से जारी होगा। इससे केस के अनुसंधान से लेकर प्रशासनिक कार्यों तक में तेजी से निर्णय हो सकेंगे।

नोएडा और गाजियाबाद सरकार के लिए अहम
यूपी सरकार अभी वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी पर काम कर रही है। इसमें नोएडा और गाजियाबाद को लेकर अहम माना जा रहा है। एनसीआर के ये जिले हर लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। राष्ट्रीय राजधानी के करीब के इन दोनों जिलों में इन्वेस्टमेंट के सबसे अधिक प्रस्ताव आते हैं। नोएडा बिजनेस इन्वेस्टमेंट हब बनने की तैयारी में है। वहीं, एनसीआर के प्रमुख रिहायशी जिले में गाजियाबाद का स्थान आता है। इन दोनों जिलों में सरकार विधि व्यवस्था और कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने पर विशेष जोर दे रही है।

कानून व्यवस्था में बाधक बनने वाले तत्वों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। अपराध की घटनाओं पर लगाम, पुलिस प्रशासन को कसने और कार्यों को तेजी से पूरा कराने के लिए आधिकारिक स्तर पर चीजों को बेहतर किया जा रहा है। कमिश्नरेट सिस्टम इसमें प्रभावी होगा। सरकार कमिश्नरेट सिस्टम के जरिए सीधे पर नजर रखना चाहती है। ऐसे में एक ऐसे अधिकारी को पूरा जिम्मा दिया जाना अहम माना जा रहा है जो हाल के दिनों में सरकार की उम्मीदों पर खड़े उतरे हैं। एडीजी प्रशांत कुमार को मिली जिम्मेदारी पर अब चर्चा भी शुरू हो गई है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...