Breaking News

Friday, September 27, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 105

यूपी में कक्षा एक से 3 के छात्रों को निपुण सम्मान, योगी सरकार की नई योजना के बारे में जानिए

यूपी सरकार ने मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना तैयार की है। सरकार ने निपुण सम्मान से जूनियर सेक्शन के छात्रों को सम्मानित करने का फैसला लिया है। हर माह सरकार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह पुरस्कार प्रदान करेगी।

यूपी में कक्षा एक से 3 के छात्रों को निपुण सम्मान, योगी सरकार की नई योजना के बारे में जानिए

उत्तर प्रदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों को हर महीने उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा। राज्य सरकार की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चयनित छात्रों को उनके माता-पिता और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसे शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का एक प्रयास है। इस समारोह को निपुण सम्मान के नाम से जाना जाएगा। योगी आदित्यनाथ सरकार ने जूनियर सेक्शन के छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने की नीति के आधार पर यह निर्णय लिया है। इस योजना के जरिए छात्रों की मेधा को विकसित करने में मदद मिलेगी। हिंदी और गणित में छात्रों को निपुण बनाने के लिए यह प्रभावी योजना तैयार की गई है।

हिंदी और गणित में बनेगी छात्रों की स्थिति बेहतर
निपुण सम्मान के जरिए बच्चों के बीच हिंदी और गणित के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाने की कोशिश होगी। पुरस्कार के लिए बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित की गई। निपुण लक्ष्य एप से बच्चों की कौशल दक्षता का आकलन होगा। प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के प्रशिक्षु प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नेतृत्व में यह मूल्यांकन प्रदान करते हैं। समारोह में माता-पिता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा और योग्य छात्र को एक बैज प्रदान किया जाएगा। यह स्कूल और समुदाय के बीच जुड़ाव को भी बेहतर बनाता है। सभी बच्चों और उनके माता-पिता को अपने बच्चों को कुशल छात्र बनने में मदद करने और स्कूल को सक्षम स्कूल बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के महत्व को प्रकाशित और प्रेरित किया जाएगा।

हर माह होगा छात्रों का सम्मान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के तहत मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए हर महीने 'निपुण सम्मान' समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया है। सरकार ने कहा कि ये मेधावी छात्र दूसरों के लिए सहायक भूमिका निभाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कौशल भारत मिशन के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने कहा कि कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के छात्र पुरस्कार के लिए पात्र होंगे, यदि वे अपनी कक्षा के लिए हिंदी और गणित में प्रवीण होंगे।

बच्चों की कौशल दक्षता का आकलन
निपुण लक्ष्य एप के जरिए बच्चों की कौशल दक्षता का आकलन किया जाएगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य के जरिए मूल्यांकन कराया जाएगा। सरकार ने अपने बयान में कहा कि माता-पिता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। छात्र को बैज प्रदान किया जाएगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य चालू सत्र (जनवरी से मार्च) के लिए रोस्टर तैयार करेंगे। इसमें डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षार्थियों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे।

शिक्षक और डीएलएड प्रशिक्षु यह सुनिश्चित करेंगे कि मूल्यांकन के दौरान बच्चों को उत्तर निर्धारित करने में सहायता नहीं दी जाए। उत्तर दर्ज करने के बाद परिणाम स्वचालित रूप से एप पर दिखाई देने लगेंगे।

सरकार ने कहा कि मूल्यांकन के परिणाम स्कूल के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के साथ साझा किए जाएंगे और संकलित मासिक प्रगति की जानकारी जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी। सभी जिला विद्यालयों में मार्च माह तक एप पर मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो, इसके लिए रोस्टर बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...