Breaking News

Wednesday, October 2, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 142

यूपी के 5 जिलों में हवाई अड्डों के संचालन को लेकर MOU साइन, सीएम योगी ने कहा-जल्द शुरू होगी एयर कनेक्टिविटी

इसमें अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट एवं सोनभद्र में विकसित किए जा रहे हवाईअड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के लिए सिविल एविएशन और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू साइन हुआ है।

यूपी के 5 जिलों में हवाई अड्डों के संचालन को लेकर MOU साइन, सीएम योगी ने कहा-जल्द शुरू होगी एयर कनेक्टिविटी

योगी सरकार ने यूपी में 5 छोटे हवाई अड्डो के संचालन को लेकर एमओयू साइन किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शुक्रवार को लोकभवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट एवं सोनभद्र में विकसित किए जा रहे हवाईअड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के लिए सिविल एविएशन और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू साइन हुआ है। वहीं मेंटेनेंस का कार्य एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया देखेगी।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के जरिए सेवा प्रदाता के रूप में संचालन और प्रबंधन की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस संबंध में सभी एयरपोर्टों की परिसंपत्तियों एवं पूंजीगत कार्यों का हस्तांतरण AAI को किया जा रहा है। वहीं एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष एके पाठक के बीच अनुबंध पत्र का आदान-प्रदान हुआ। एमओयू के बाद अब इन हवाईअड्डों के लाइसेंसिंग की प्रक्रिया होगी और जल्द ही सभी 5 एयरपोर्टों से हवाईसेवा शुरू हो जाएगी।

सीएम योगी ने कहा, अब यहां होगा विकास
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा मुझे खुशी है कि महत्वपूर्ण एमओयू साइन हुआ है। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत चयनित जनपद अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और सोनभद्र में विकसित किए जा रहे हवाईअड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट ऐसे क्षेत्रों में स्थापित हो रहे हैं, जो विकास की दौड़ में किन्हीं कारणों से पीछे छूट गए थे। श्रावस्ती, सोनभद्र और चित्रकूट तो आकांक्षात्मक जनपद हैं। यहां से एयर कनेक्टिविटी होने से इन क्षेत्रों के विकास को नए पंख लगेंगे।

कोई नहीं सोच सकता था आजमगढ़ में बनेगा एयरपोर्टसीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ को लेकर कहा कि आजमगढ़ पूरब में है, वहां 5 वर्ष पूर्व कोई सोच नहीं सकता था कि यहां एयरपोर्ट बनेगा। लोग डरते थे यहां के नाम से। हमने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आजमगढ़ के बीच से निकाला। लोग कहते थे कैसे होगा, जब काम शुरू हुआ तो कहीं एक विरोध नहीं हुआ। प्रधानमंत्री मोदी के हाथों इसका लोकार्पण हुआ। वहीं उन्होंने बताया कि अलीगढ़ हार्डवेयर का महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरीडोर का एक नोड स्थापित कर रहे हैं। जल्द ही यहां बेहतर एयर कनेक्टिविटी सुविधा होगी।

पर्यटन के लिए श्रावस्ती का है महत्ववहीं सीएम योगी ने कहा चित्रकूट रामायण सर्किट का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने अपने वनवास के सर्वाधिक समय यहीं व्यतीत किया था। यहां ऊंचाई पर पहाड़ी पर बहुत सुंदर एयरपोर्ट बन रहा है। मैंने देखा है। श्रावस्ती पर्यटन की दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। भगवान राम के पुत्र की राजधानी रही है तो भगवान बुद्ध ने अपने जीवन काल में सर्वाधिक चातुर्मास यहीं बिताए थे। अब यहां से हवाईसेवा शुरू होने जा रही है। सोनभद्र को लेकर सीएम ने कहा कि यह कभी नक्सल गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है। लेकिन यह प्राकृतिक संसाधनों की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। माइनिंग के लिहाज से बहुत समृद्ध है। यहां हवाईसेवा आवश्यक थी, जिसे हम पूरा कर रहे हैं।

यूपी 10 एयरपोर्ट पर काम जारीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पीएम मोदी के जरिए शुरू प्रारंभ की गई 'उड़ान' योजना का यूपी ने काफी फायदा हुआ है। 2017 से पहले प्रदेश में मुख्यतः लखनऊ और वाराणसी में ही एयरपोर्ट थे। गोरखपुर और आगरा में आंशिक रूप से एयरपोर्ट चालू थे। तब 4 एयरपोर्ट से मात्र 25 जगहों तक हवाईसेवा उपलब्ध थी, आज 9 एयरपोर्ट चालू हैं और 10 पर काम जारी है। आज 75 जगहों तक हवाईसेवा की सुविधा है। यह तब है जबकि बीते 2 वर्ष से हम कोरोना का सामना कर रहे हैं।

यूपी में होंगे 5 इंटरनेशनल एयरपोर्टकार्यक्रम के दौरान सीएम ने बताया कि 2017 के पहले गोरखपुर से दिल्ली तक केवल एक फ्लाइट थी। अब 14 उड़ानें हैं। इसी तरह मात्र 11 महीने में एयरपोर्ट तैयार कर प्रयागराज कुंभ के लिए अच्छी हवाईसेवा दी। उत्तर प्रदेश जल्द 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य बनने जा रहा है। वर्तमान में वाराणसी, कुशीनगर और लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं, जबकि जेवर और अयोध्या में निर्माण जारी है। वहीं सीएम योगी ने इन सभी एयरपोर्ट्स को एयर बस ए-320 के मानकों के अनुसार विकसित करने के निर्देश भी दिए गए।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...