लखनऊ: शातिर चोरों के निशाने पर अब बॉयज़ हॉस्टल, दिन दहाड़े हो रही लूट की वारदात
चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी इलाके का है मामला, कटियार बॉयज़ हॉस्टल में रह रहे छात्रों के कमरे से दिन दहाड़े हुई चोरी।
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से एक चोरी की वारदात का मामला सामने आया है, बॉयज़ हॉस्टल को सुबह के वक़्त चोरों ने बनाया अपना निशाना। सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने। कटियार बॉयज़ हॉस्टल में रह रहे छात्रों द्वारा चिनहट कोतवाली में तहरीर दी जा चुकी है।
बता दें कि यह वारदात कल सुबह 16 जून की है. चोरों को कोई अता पता अब तक नहीं लग पाया है। जिन लड़कों के मोबाइल, लैपटॉप व नकद रुपए चोरी हुए हैं उनके नाम हर्षित पटेल, जैद अहमद, ओम कुमार चौहान, कुण्प्याम कुणाल गजभिये व अजय हैं।
चोरों ने बॉयज़ हॉस्टल को ही अपना शिकार क्यों बनाया, इसके पीछे भी बड़ा दिलचस्प कारण हो सकता है कि हॉस्टल में रह रहे सभी छात्र किसी न किसी कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं, ऐसे में वे रात भर जाग कर पढ़ाई करते हैं क्यूंकि उनके दिन का सारा समय कोचिंगों या कॉलेजों में बीत जाता है। चोरों ने उनकी इसी बात का फायदा उठाते हुए सुबह का वक़्त चुना जिस समय सभी सोये हुए होते हैं और हॉस्टल के अंदर हो या फिर बाहर कहीं भी न तो कोई भीड़ भाड़ होती है और न ही कोई रोकने टोकने वाला।
हालांकि ऐसे में, हॉस्टल संचालकों पर भी एक बड़ा प्रश्न खड़ा होता है। ऐसी जगह जहाँ इतने सारे छात्र अलग अलग ज़िलों से अपने सपने लेकर आते हैं, और हॉस्टल को ही अपना घर मान रहने लगते हैं, उस जगह पर उनकी सुरक्षा से समझौता आखिर कैसे किया जा सकता है। किसी गॉर्ड का न होना या मेन गेट का यूँही खुला होना, किसी भी बड़े की ग़ैरमौजूदगी सिर्फ इसी हॉस्टल में नहीं बल्कि सभी हॉस्टल संचालकों या मालिकों पर एक बड़ा प्रश्न खड़ा करते हैं। क्यूंकि जब ये ही बच्चे हॉस्टल में पहली बार आते हैं तो इन्हीं हॉस्टल मालिकों की तरफ से बड़े बड़े दावे किये जाते हैं, और अभिभावकों को यह संतुष्टि भी दी जाती है, कि आपका बच्चा और उसका सर सामान यहाँ पर एकदम सुरक्षित है।
यहाँ पर ये वारदात और भी ख़ास इसलिए हो जाती है क्यूंकि छात्रों द्वारा यह भी बताया गया कि हाल ही में पास के ही एक और हॉस्टल में ऐसी घटना हो चुकी है। अब ऐसे में इस दिशा में सख़्त कदम उठाये जाने की आवश्यकता है फिर चाहे वह पुलिस हो या हॉस्टल संचालक।