लखनऊ: वृंदावन और अवध विहार योजना में आशियाना बनाना हुआ महंगा, आवास विकास द्वारा 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी
यूपी में जमीनों और फ्लैटों की कीमतों में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। इस संबंध में जमीनों के नए रेट जारी कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने प्रदेशभर में जमीनों और फ्लैटों की कीमतों में पांच से 10 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है। इससे लखनऊ की वृंदावन और अवध विहार योजना में आशियाना बनाना महंगा हो गया है। इस संबंध में आवास विकास ने जमीनों के नए रेट जारी किए हैं।
परिषद की ओर से लखनऊ के अलावा प्रदेश की सभी योजनाओं में जमीनों की कीमतें बढ़ाई गई हैं। आवास आयुक्त की अध्यक्षता में 13 जून को बैठक की गई थी। इस दौरान प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर आवास आयुक्त ने भूमि दरों का निर्धारण किया है।
रिषद की सभी योजनाओं में चार मंजिला से अधिक भवनों के लिए 31 मार्च के बाद निर्माण लागत पुनर्मूल्यांकन को 15 मार्च 2015 तक स्थिर रखे जाने का निर्णय लिया गया है। भविष्य में किसी भी योजना में आवासीय भूखंडों का पंजीकरण खोलने से पहले अगर भूमि दरों में संशोधन की जरूरत होती है तो अधीक्षण अभियंता व जोनल आवास आयुक्त के संस्तुति के आधार पर दरों में संशोधन किया जाएगा।
लखनऊ का निर्धारित दर
योजना का नाम स्वीकृत दर
वृंदावन योजना संख्या 1 42000
वृंदावन योजना संख्या 2, भाग 1 41000
वृंदावन योजना संख्या 2, भाग 2 42000
वृंदावन योजना संख्या 3 41000
वृंदावन योजना संख्या 4 37000
वृंदावन योजना संख्या 1,2,3,4(बहुमंजिले फ्लैट के लिए) 21500
वृंदावन योजना संख्या 4 (सेक्टर-13 में 4 मंजिला भवन के लिए) 26000
राजाजीपुरम योजना 42000
गोकुल ग्राम योजना द्वितीय, (बीबी खेड़ा) 16000
गोकुल ग्राम योजना प्रथम, (मुन्नू खेड़ा) 16000
गोकुल ग्राम योजना प्रथम, (मुन्नू खेड़ा) (द्वितीय बीबी खेड़ा) 15000
माल एवेन्यू योजना 85000