यूपी में घने कोहरे से आफत में पड़ रही जान, ट्रेलर से टकराई निजी डबल डेकर बस; घंटो बंद रहा फ्लाईओवर;सात घंटे भीषण जाम
सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि दिल्ली से लकी राजपूत बस सर्विस की निजी डबल डेकर बस सवारियां लेकर जनपद सिद्धार्थनगर जा रही थी। इसके पहले रविवार रात करीब 2:30 बजे शहीद पथ पर एक डंपर और ट्रक की मामूली टक्कर हुई थी और डंपर स्टार्ट नहीं हो रहा था। जिसके बाद अहिमामऊ फ्लाईओवर पर ट्रैफिक को रोका गया था।
शहीदपथ पर अहिमामऊ के पास रविवार सुबह घने कोहरे में खड़े ट्रालर में पीछे से आ रही सवारी बस ने टक्कर मार दी। घटना में निजी डबल डेकर बस का चालक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पुलिस ने लोहिया अस्पताल भेज दिया। वहीं बस में सवार अन्य सवारियों को मामूली चोटें आईं हैं।
सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि दिल्ली से लकी राजपूत बस सर्विस की निजी डबल डेकर बस सवारियां लेकर जनपद सिद्धार्थनगर जा रही थी। इसके पहले रविवार रात करीब 2:30 बजे शहीद पथ पर एक डंपर और ट्रक की मामूली टक्कर हुई थी और डंपर स्टार्ट नहीं हो रहा था।
जिसके बाद अहिमामऊ फ्लाईओवर पर ट्रैफिक को रोका गया था। इसी के चलते एक ट्रेलर फ्लाईओवर पर एक लेन में खड़ा कराया गया था। घने कोहरे के कारण पीछे से आ रही निजी डबल डेकर बस उसी खड़े ट्रालर में टकरा गई।
घटना में सिद्धार्थनगर के मिठौआ गांव निवासी बस चालक साबिर अली गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे इलाज हेतु लोहिया अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं बस में सवार कुछ सवारियां मामूली रूप से चोटिल हैं। उनका भी इलाज जारी है।
7 घंटे बंद रहा अहिमामऊ फ्लाईओवर, जाम में फंसी सैकड़ों गाड़ियां
वहीं रविवार रात हुए हादसे के चलते पुलिस ने अहिमामऊ फ्लाईओवर पर ट्रैफिक रोककर वाहनों को अहिमामऊ चौराहे से निकालना शुरू किया। जिसके चलते अहिमामऊ चौराहे पर घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी रही। वहीं जाम खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस के साथ ही सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।