संजीव जीवा के हत्याकांड का VIDEO आया सामने, एक आरोपी पुलिस हिरासत में दूसरा हुआ फरार
कोर्ट परिसर में घुसते ही ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे इससे भगदड़ मच गई। देखते ही देखते दोनों बदमाश संजीव के पास पहुंच गए और कई गोलियां दाग दी। पूरे परिसर में अफरातफरी मच गई इसका फायदा उठाते हुए दोनों भागने लगे।
भारतीय जनता पार्टी के नेता ब्रह्म दत्त हत्याकांड के आरोपी संजीव जीवा की लखनऊ सिविल कोर्ट में गोली मारकर हत्या की गई। हत्याकांड का वीडियो सामने आया है। गोलीकांड के बाद अचानक से अफरातफरी मच गई।
एक तरफ जीवा लहूलुहान होकर जमीन पर गिरा हुआ था तो दूसरी तरफ परिसर में मौजूद वकीलों ने गोली चलाने वाले शख्स को पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस लोगों को समझाते हुए दिखाई दी, वह लगातार लोगों से शांत रहने की अपील कर रही थी लेकिन वहां मौजूद आक्रोशित लोग लगातार घूसे बरसा रहे थे।
आनन फानन में संजीव जीवा को बलरामपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हमले में एक बच्ची को भी गोली लगी है, जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, अधिवक्ताओं द्वारा की गई पत्थरबाजी में घायल एसीपी चौक सुनील शर्मा को सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
सिविल कोर्ट के एससीएसटी कोर्ट परिसर में हुई इस घटना के समय वहां मौजूद अधिवक्ता मनीष वर्मा ने बताया कि दोनों बदमाश अधिवक्ता की ड्रेस में थे। कोर्ट परिसर में घुसते ही ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे इससे भगदड़ मच गई। देखते ही देखते दोनों बदमाश संजीव के पास पहुंच गए और कई गोलियां दाग दी।
पूरे परिसर में अफरातफरी मच गई, इसका फायदा उठाते हुए दोनों भागने लगे हालांकि अधिवक्ता एसपी सिंह और अरुण शुक्ला ने बदमाश विजय यादव को दबोच लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।
इससे पहले प्रयागराज में रिपोर्टर बनकर आए बदमाशों में बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस दौरान भी पुलिस की नाकामी पर सवाल खड़े हुए थे और बुधवार को प्रदेश की राजधानी में इतनी बड़ी वारदात के बाद से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।