स्वामी प्रासाद का बड़ा बयान Adipurush अगर किसी पिछड़ी जाति के डायरेक्टर ने बनाई होती तो अब तक सिर काटने का इनाम घोषित हो जाता
स्वामी प्रसाद ने कहा कि धर्मांतरण ना कभी रुकेगा और ना कभी रुकेगा। उन्होंने कहा कि धर्म के ठेकेदार पहले कमियां दूर करें तभी धर्मांतरण रुकेगा। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर महिलाओं को पीटा जाएगा और नीची जाति का शोषण किया जाएगा तब तक धर्मांतरण होता रहेगा।
आदिपुरुष फिल्म विवाद में अब सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान आया है। एक निजी चैनल से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर पर जमकर हमला बोला है। इसके अलावा उन्होंने धर्मांतरण पर भी बयान दिया है। जिससे अब सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
स्वामी प्रसाद ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म सही है या गलत, इसका जवाब तो संतों को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने वाले और डायलॉग लिखने वाले ऊंची जाति के लोग हैं। इसलिए फिल्म का विरोध नहीं हो रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर यही फिल्म किसी नीची जाति के व्यक्ति ने बनाई होती तो अब तक उनके सिर काटने का फरमान जारी हो जाता।
''फिल्म की भाषा गुंडे मवाली और टपोरी वाली''
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि फिल्म की भाषा अमर्यादित है। उन्होंने कहा कि फिल्म की भाषा पूरी तरह से अभद्र है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि फिल्म की भाषा गुंडे मवाली और टपोरी के स्तर की है। स्वमी प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामायण में भगवान राम को भगवान का दर्जा दिया गया है जबकि इस फिल्म में भगवान राम को आदिपुरुष कहा गया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कि भाजपाई और धर्म के ठेकेदार अब अपने ही अराध्य का मजाक उड़ा रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्होंने कभी किसी का मजाक नहीं उड़ाया। उन्होंने कहा कि अब इस तरह की फिल्म बन रही हैं तो भाजपाई और धर्म के ठेकेदार चुप हैं।