पतंजलि में इलाज के लिए ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर फ्रॉड, लखनऊ के बुजुर्ग से 44 हजार की ठगी
पीड़ित ने उक्त व्यक्ति के बताए अकाउंट नंबर (पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट एचडीएफसी- 50100546688147) में रुपये इंडियन बैंक से एनईएफटी के जरिए ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित से और रुपये की मांग की जाने लगी तो उन्हें शक हुआ। छानबीन में उन्हें पता चला कि रुपये पटना स्थित कंकड़बाग इलाके में एचडीएफसी की शाखा में ट्रांसफर हुए हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में रहने वाले बुजुर्ग के साथ पतंजलि, हरिद्वार में इलाज के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने के नाम पर 44400 रुपये का फ्रॉड किया गया। पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है।
इंदिरानगर निवासी बुजुर्ग जी. सिंह ने बताया कि पत्नी के इलाज के लिए बुधवार को गूगल पर पतंजलि, हरिद्वार का हेल्पलाइन नंबर सर्च करने के दौरान उन्हें 8274014452 नंबर मिला। उक्त नंबर पर कॉल करने पर दूसरी तरफ बात कर रहे व्यक्ति ने अपना परिचय पतंजलि हरिद्वार के डॉक्टर के रूप में दिया। उक्त व्यक्ति ने उनकी पत्नी के इलाज से संबंधित मेडिकल पेपर वॉट्सऐप नंबर 9800337134 पर मंगवाए।
इलाज का पैकेज 44,400 रुपये बताया गया। पीड़ित ने उक्त व्यक्ति के बताए अकाउंट नंबर (पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट एचडीएफसी- 50100546688147) में रुपये इंडियन बैंक से एनईएफटी के जरिए ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित से और रुपये की मांग की जाने लगी तो उन्हें शक हुआ। छानबीन में उन्हें पता चला कि रुपये पटना स्थित कंकड़बाग इलाके में एचडीएफसी की शाखा में ट्रांसफर हुए हैं।
डीजीसेव यूथ अकाउंट में एक दिन में हो रहे कई ट्रांजेक्शन
पीड़ित के मुताबिक पटना की कंकड़बाग स्थित एचडीएफसी बैंक की जिस शाखा के खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, वह डीजीसेव यूथ अकाउंट हैं। अकाउंट धारक का नाम सौरभ कुमार है। उसके खाते में रोज 8 से 10 ट्रांजेक्शन हो रहे हैं, जबकि डीजी यूथ अकाउंट में रोज इतने ट्रांजेक्शन नहीं होने चाहिए। चौंकाने वाली बात है कि इसके बाद भी एचडीएफसी बैंक की कंकड़बाग शाखा के अधिकारियों को संदेह नहीं हुआ। पीड़ित ने बैंक की मिलीभगत का भी शक जताया है।
फर्जी बुकिंग लेटर और रेल टिकट भेजा गया
पीड़ित ने बताया कि साइबर जालसाज ने उन्हें फर्जी बुकिंग लेटर और टिकट भी भेजा है। फर्जी लेटर पतंजलि से मेल खाता हुआ है। पीड़ित को भेजे गए ई-रेल टिकट पर बुकिंग डेट 1 अगस्त 2022 पड़ी हुई है। जबकि बुकिंग बुधवार को ही करने के लिए कहा गया था।