लखनऊ: सिपाही पर चढ़ा दी 'विधायक' लिखी कार, युवक ने SSI को भी रौंदने का किया प्रयास
एसीपी अलीगंज विजय राज सिंह ने बताया कि रविवार रात को जानकीपुरम की क्राइम टीम के सिपाही आशीष यादव को भवानी बाजार के पास एक कार सवार संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली थी। आशीष ने इंस्पेक्टर जानकीपुरम छत्रपाल सिंह, एसएसआई प्रमोद कुमार यादव और सेकंड मोबाइल को इसकी जानकारी दी।
जानकीपुरम में रविवार रात को एक संदिग्ध युवक ने 'विधायक सत्तापक्ष' लिखी कार क्राइम टीम के सिपाही पर चढ़ा दी। आरोपित ने एसएसआई पर भी कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर ढाई किलोमीटर दौड़ा कर आरोपित प्रबल प्रताप सिंह को पकड़ लिया। उसके पास से एक पिस्टल और शराब की एक बोतल बरामद हुई है।
एसीपी अलीगंज विजय राज सिंह ने बताया कि रविवार रात को जानकीपुरम की क्राइम टीम के सिपाही आशीष यादव को भवानी बाजार के पास एक कार सवार संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली थी। आशीष ने इंस्पेक्टर जानकीपुरम छत्रपाल सिंह, एसएसआई प्रमोद कुमार यादव और सेकंड मोबाइल को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने किया पीछा
इसके बाद आशीष ने कार का भवानी बाजार से पीछा करना शुरू किया तो सवार भिठौली चौकी तिराहा, सलीम तिराहा होते हुए न्यू कैंपस रोड की ओर भागने लगा। जानकीपुरम थाने के सामने प्रमोद कुमार ने फोर्स के साथ कार को रोकना चाहा तो आरोपित ने प्रमोद पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। प्रमोद ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मामा चौराहे के पास सेकंड मोबाइल फोर्स के साथ आशीष ने कार को घेराबंदी कर रोक लिया। आशीष कार से चाबी निकालने लगे तो आरोपित ने गाड़ी भगा दी। आशीष गेट पकड़कर लटक गए तो आरोपित ने कार बैक कर उन्हें गिरा दिया और गाड़ी पैर पर चढ़ा दी। इसके बाद पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए फिर घेराबंदी की और आरोपित को दबोच लिया। भागते समय आरोपित ने अन्य लोगों को नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास किया।
पूछताछ में जुटी पुलिस
एसीपी विजय राज सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार (यूपी-32 ईएस 8800) को अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपित की पहचान सेक्टर-3 जानकीपुरम निवासी प्रबल प्रताप सिंह के रूप में हुई है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।