गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर लखनऊ के सर्राफ से मांगी गई रंगदारी, सुरक्षा के लिए दिए गए 3 पुलिसकर्मी
अन्नपूर्णा ज्वैलर्स के मालिक जितेंद्र कुमार को वॉट्सऐप कॉल करके गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मांग पूरी नहीं होने पर सिंगर मूसेवाला की तरह हत्या करने की धमकी दी गई है। सरोजनीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही सर्राफ को सुरक्षा दे दी है।
लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में रहने वाले अन्नपूर्णा ज्वैलर्स के मालिक जितेंद्र कुमार को वॉट्सऐप कॉल करके गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मांग पूरी नहीं होने पर सिंगर मूसेवाला की तरह हत्या करने की धमकी दी गई है। सरोजनीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही सर्राफ को सुरक्षा दे दी है।
सरोजनीनगर के हीरालाल नगर, गौरी इलाके में सर्राफ जितेंद्र कुमार परिजन के साथ रहते हैं। उनकी दुकान अन्नपूर्णा ज्वैलर्स स्कूटर इंडिया, बिजनौर रोड पर स्थित है। जितेंद्र के मुताबिक उनके पास मंगलवार सुबह एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग से बोलने की बात कहते हुए '10 पेटी' (10 लाख रुपये) का इंतजाम करने के लिए कहा। शाम 5 बजे तक रुपये देने को कहते हुए धमकी दी कि ऐसा न करने पर अगले दिन का सूरज नहीं देख पाओगे।
धमकी देने वाले से पीड़ित सर्राफ से कहा कि वह काफी परेशान हैं। यह बात सुनने पर धमकी देने वाले ने कहा कि हम परेशानी दूर कर देंगे। जो हमारी सेवा नहीं करता है, हम उसकी कर देते हैं। जैसे सिद्धू मूसेवाला की सेवा की है, वैसे आपकी सेवा कर देंगे। इसके बाद धमकी देने वाले ने 10 पेटी मांगे।
सर्राफ ने रुपये नहीं होने की बात कहते हुए जमीन नाम करने को कहा। इस पर धमकाने वाले ने कहा कि हमें मालूम है कि आपकी दुकान कहां पर है और वहां कब आते-जाते हो। इसके बाद कॉल कट गई। उसने मेसेज भी भेजा। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस के साथ-साथ आलाधिकारियों को सूचना दी।
इंस्पेक्टर सरोजनीनगर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उनकी सुरक्षा में तीन सिपाहियों को लगा दिया गया है। क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
कनाडा से गैंग ऑपरेट करता है गोल्डी बराड़
सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा माना जाता है। लॉरेंस बिश्नोई के जेल जाने के बाद से गोल्डी बराड़ ही कनाड़ा से पूरा गैंग ऑपरेट कर रहा है। मानसा जिले के जवाहर गांव में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तीन घंटे बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट डालकर वारदात की जिम्मेदारी ली थी।