लखनऊ में दिल दहलाने वाली वारदात...मोबाइल गेम खेलने से रोकने पर नाबालिग बेटे ने की माँ की हत्या, तीन दिन तक घर में छिपाया शव
पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से ले ली माँ की जान, नौ साल की बहन को धमकाया, दुर्गंध न फैले इसलिए शव पर छिड़कता रहा रूम फ्रेशनर व परफ्यूम।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पबजी गेम के आदी नाबालिग बेटे ने मां साधना सिंह (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके शव केसाथ दो दिन व तीन रात तक घर में रहा। वहीं छोटी बहन को धमकी दी कि अगर पुलिस या किसी को बताया तो उसे भी मार देगा। मंगलवार को बदबू फैलने लगी तो मनगढ़ंत कहानी बनाई और पिता को फ़ोन कर सूचना दे दी। जिसपर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं नाबालिग बेटे से पूछताछ की तो सारी हकीकत सामने आ गई। पुलिस के मुताबिक पति सेना में सुबेदार मेजर (जेसीओ) के पद पर आसनसोल में तैनात है। मूलरुप से वाराणसी के रहने वाले नवीन सिंह सेना में सुबेदार मेजर (जेसीओ) के पद पर तैनात है। वर्तमान में उनकी तैनाती पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हैं। वह परिवार के साथ पीजीआई के पंचमखेड़ा स्थित जमुनापुरम कालोनी में रहते हैं।
एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक नवीन के परिवार में पत्नी साधना सिंह, 16 साल का बेटा और 9 साल की बेटी है। तीनों पीजीआई में निर्मित मकान में रहते हैं। शनिवार रात को साधना दोनों बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। रात करीब 3 बजे बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से सिर में गोली मार दी। जिससे साधना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छोटी बहन को धमकी देकर दूसरे कमरे में लेकर गया। जहां पर दोनों सो गये। सुबह उठने केबाद बहन को दोबारा धमकी दी। कहा कि पुलिस या किसी को बताया तो उसे भी जान से मार देगा।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया। उसने बताया कि दस हजार रुपये की चोरी का आरोप लगाकर मां ने पीटा था। जबकि कुछ देर बाद रुपये घर में ही मिले गए। इसी बात की नाराजगी ने मां-बेटे के रिश्ते को खूनी कर दिया। पुलिस केमुताबिक आरोपी नाबालिग बेटा हत्या के दूसरे दिन रविवार को अपने दोस्तों के साथ खेलने गया। इस दौरान बहन को कमरे में बंद कर दिया था। यहीं नहीं वह दिन भर खेलने के बाद कुछ करीबी दोस्तों को घर भी बुलाता था। वहां घंटो बैठकर टीवी देखता और उनके साथ मौज-मस्ती करता। दुर्गंध न आए इसका भी ख्याल रखता था, इसलिए वह हर कमरे में रूम फ्रेशनर का प्रयोग करता।
किसी ने पूछताछ की तो बताया कि लग रहा है कोई जानवर मर गया है। मां के आने के बाद साफ करा दिया जाएगा। इस दौरान बहन को गुमसुम देख दोस्त पूछताछ करते तो बताता कि मां चाचा के घर गई है। इस कारण वह परेशान है।
शव को गलाने के लिए केमिकल का प्रयोग किया
आरोपी तीन दिन तक शव के साथ रहा। इस दौरान उसने शव को गलाने की भी कोशिश की। इसके लिए केमिकल का प्रयोग किया था। शव का कुछ हिस्सा झुलसा है। पुलिस के मुताबिक, शव की स्थिति काफी खराब होने से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। हालांकि फोरेंसिक टीम ने भी इसकी आशंका जाहिर करते हुए साक्ष्य लिए हैं।
पड़ोसियों को बताया दादी की तबीयत खराब है
पड़ोसियों के मुताबिक साधना कॉलोनी में लोगों की मदद भी करती थीं। रविवार शाम को आसपास की महिलाओं ने नाबालिग बेटे से पूछताछ की तो उसने बताया कि दादी की तबीयत ज्यादा खराब है। इसी कारण वह चाचा के घर गई हैं। एक-दो दिन में आ जाएंगी। इस कारण पड़ोसियों ने दोबारा पूछताछ नहीं की।
मां पर ही लगाया गंभीर आरोप
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात को उसने पकड़े जाने के डर से पिता को खुद कॉल कर सूचना दी। उनको मनगढ़ंत कहानी बताई। जिसमें मां के चरित्र पर आरोप लगा दिया। कहा कि एक युवक से संबंध थे। उसने ही मां की हत्या की है। पिता को युवक का नाम भी बताया। लेकिन पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो बेटी ने पूरी वारदात से पर्दा उठा दिया। इसके बाद नाबालिग बेटे ने पूरी कहानी बता दी। उसने पुलिस के सामने कुबूल किया कि पिता को गलत जानकारी दी है।
भाई के खौफ से मां की लाश के साथ सोती रही मासूम
पुलिस ने मंगलवार देर रात बाहर का गेट खोला तो घर के अंदर से असहनीय बदबू आ रही थी। पुलिस वाले नाक पर रुमाल रखकर किसी तरह भीतर दाखिल हुए तो बेड पर साधना की सड़ी हुई लाश पड़ी थी। शव इतना सड़ चुका था कि चेहरा पहचान पाना मुश्किल था। उसी कमरे में सिसकियां लेती साधना की 10 साल की बेटी भी थी। पुलिस का दावा है कि बेटे ने बहन के सामने मां को गोली मारी। इससे वो इतनी दहशत में आ गई कि भाई के कहने पर मां की लाश के साथ ही सोती रही।
लाश के बगल में पड़ी थी पिस्टल, पूरी मैगजीन खाली थी
पुलिस को साधना के शव के पास नवीन की लाइसेंसी पिस्टल मिली। पिस्टल की मैगजीन पूरी खाली थी। इससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि बेटे ने मैगजीन की 6 गोलियां मां के ऊपर दाग दीं। हालांकि, लाश सड़ जाने की वजह से शरीर पर गन शॉट दिखाई नहीं दे रहे थे। पुलिस ने बेटे से काफी पूछताछ की, लेकिन उसने कितनी गोलियां दागीं बता नहीं पाया। इसके लिए पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।