लखनऊ: व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, दुकान के पास पी रहे थे शराब; दुकान के आगे ईट रखने का हुआ था विवाद
नशेबाज युवकों और मृतक के परिवार के बीच घर के सामने मौरंग-गिट्टी गिराने को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है।
लखनऊ में नशेबाज युवकों ने मौरंग-गिट्टी के व्यापारी को पीट-पीट कर मार डाला। चीखपुकार सुनकर पहुंचे बेटों को भी पीटकर लहूलुहान कर दिया। नशेबाज युवकों और मृतक के परिवार के बीच घर के सामने मौरंग-गिट्टी गिराने को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
दुकान के बाहर ईंट गिरने को लेकर शुरू हुआ विवाद
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित तहशीनगंज जामा मस्जिद के पास प्रिंस एजाज बहादुर उर्फ राजू बॉक्सर (52) की अवध ट्रैडर्स के नाम से दुकान है। बेटे प्रिंस अली बहादुर के मुताबिक शनिवार देर रात रोज की तरह दुकान के बाहर सोनी, राजकुमार, पंकज और मुन्ना शराब पी रहे थे। पिता एजाज दुकान के बाहर ईंट उतरवा रहे थे। सोनी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर मारपीट करने लगे।
चीख-पुकार सुनकर भाई सैफी के साथ पहुंचा। पिता को बचाने की कोशिश करने पर उन लोगों ने हम लोगों पर भी हमला बोल दिया। इसी दौरान क्षेत्रीय लोगों के एकत्र होने पर धमकी देते हुए भाग गए। मारपीट में पिता सिर पर लोहे का बेल्चा लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। भाई का सिर फट गया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान पिता एजाज की मौत हो गई। आरोपियों के खिलाफ ठाकुरगंज पुलिस से शिकायत की। पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दो साल से दुकान के बाहर की जमीन का है विवाद
प्रिंस के मुताबिक सोनी से दो साल से दुकान के बाहर की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। वह लोग हमेशा दुकान बेच कर दूसरी जगह जाने का दबाव बनाते रहे हैं। इसके चलते रोज दुकान के बाहर नशेबाजी करते थे। विरोध पर मारपीट शुरू कर देते थे। इसको लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई। कुछ दिन शांत रहते फिर किसी न किसी बात पर विवाद करने लगते थे।