सपा का 'रेड पावर' ही BJP का 'रेड जोन': अखिलेश बोले-BJP कह रही यूपी की अधिकांश सीटे रेड जोन में; मतलब जनता का पक्षधर समाजवादी लाल रंग
उन्होंने कहा भाजपा कह रही है कि यूपी में उसकी अधिकांश लोकसभा सीटें 'रेड ज़ोन' में है तो इसका अर्थ है कि जनता की पक्षधर समाजवादी पार्टी का लाल रंग, अपना रंग दिखा रहा है।
लखनऊ में बुधवार को अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान का पलटवार किया है। उन्होंने कहा भाजपा कह रही है कि यूपी में उसकी अधिकांश लोकसभा सीटें 'रेड ज़ोन' में है तो इसका अर्थ है कि जनता की पक्षधर समाजवादी पार्टी का लाल रंग, अपना रंग दिखा रहा है। सपा की 'रेड पावर' ही भाजपा के लिए 'रेड जोन' हैं।
दरअसल, मंगलवार को पीएम मोदी ने देशभर के 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि परिवारवादी पार्टियां अपने रिश्तेदार और कार्यकर्ताओं को नौकरी देने का काम करती रहीं हैं।
उनका रास्ता है 'रेट कार्ड' जबकि हम युवाओं के भविष्य को 'सेफ गार्ड' करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेट कार्ड आपके सपनों को चूर-चूर कर देते हैं। भाजपा की सरकार आपकी और आपके परिवार की सभी इच्छाओं और आकांक्षाओं को 'सेफ गार्ड' करने में लगा है।
नैमिषारण में भी 80 हराओ भाजपा हटाओ का नारा लगा चुके हैं अखिलेश
9 जून को नैमिष धाम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रशिक्षण शिविर में कहा था कि अगर यूपी से बीजेपी को 2014 में सबसे ज्यादा सीटें मिली तो 2024 में बीजेपी को सभी सीट से हराकर रोका जा सकता है। अखिलेश यादव ने अभी कहा था कि बीजेपी को 80 सीटों पर हराओं और भाजपा हटाओ। मीडिया से बातचीत अखिलेश यादव ने यह भी कहा था कि भाजपा उत्तर प्रदेश से लोक सभा सीटें हारेगी और समाजवादी पार्टी 80 सीट जीतेगी।
अब आपको पढ़वाते सपा की लाल टोपी के रंग पर विधान सभा में सीएम योगी का तंज...
साल 2021 में 23 जनवरी को विधानसभा सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभी भाषण के दौरान सपा के विधायकों के हंगामा हुआ था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि या ड्रामा कंपनी है। सीएम योगी ने लाल टोपी पर भी चुटकी ली थी। उन्होंने कहा था कि विधायिका को ड्रामा कम्पनी ना मान लें, कोई लाल टोपी, कोई हरी टोपी? पता नहीं, ये क्या परिपाटी बन गई है? पता नहीं, ये लोग घर पर भी टोपी पहन कर रहते हैं या नहीं।।
CM योगी आदित्यनाथ ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया था कि मैं बेसिक स्कूल के एक कार्यक्रम में गया था, वहां मेरा विरोध करने आये कुछ लोग टोपी लगाकर आये थे, टोपी पहनकर आने वाले को ढाई साल के बच्चे ने कहा- मम्मी-मम्मी, ये देखो गुंडा। सीएम योगी ने हा कि आप गमछा बांध कर आते, पगड़ी पहनकर आते, मैं आपका स्वागत करता, ये अच्छा लगता, इस नाटक से तो बेहतर होता है।