राजभवन के सामने पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में मिला बाबू का शव, पत्नी ने हत्या की जताई आशंका
एडीसीपी मध्य राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बुधवार देर रात क्लर्क विपिन सिंह का शव मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर लिए गए हैं। एडीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में हार्ट अटैक से विपिन की मौत की बात सामने आ रही है।
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली स्थित लोक निर्माण विभाग (PWD) मुख्यालय में शव मिलने से हड़कंप मच गया। बुधवार देर रात पीडब्ल्यूडी विभाग में बाबू के पद पर तैनात विपिन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पत्नी का आरोप है विपिन के साथ इंचार्ज क्लर्क आकाश और मुकेश मौजूद थे, लेकिन दोनों लोगों ने किसी को जानकारी नहीं दी। वहीं, पत्नी सपना सिंह ने हत्या की आशंका जताई है। लोक निर्माण विभाग मुख्यालय राजभवन के सामने स्थित है।
रात में पी गई शराब- पत्नी साधना
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी सपना सिंह का कहना है कि घटना की संपूर्ण जानकारी, मौत का कारण और दो साथी कर्मचारियों की भूमिका की जांच तक मुख्यालय से नही हटूंगी। वहीं, मौके पर शराब की बोतलें मिलने की भी बात सामने आई है। साधना ने कहा कि रात में यहां शराब पी गई है, जबकि आकाश ने फोन करके कहा कि मृतक विपिन बेहोश पड़े हैं, लेकिन जब परिजन मुख्यालय पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर पर होगी कार्रवाई- पुलिस
एडीसीपी मध्य राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बुधवार देर रात क्लर्क विपिन सिंह का शव मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर लिए गए हैं। एडीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में हार्ट अटैक से विपिन की मौत की बात सामने आ रही है। वहीं, पूछताछ करने की कोशिश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।