माफिया अतीक द्वारा कब्जाई गई जमीनों को पीड़ितों को लौटाने पर योगी सरकार का फैसला जल्द
अतीक और अशरफ ने प्रयागराज में सैकड़ो लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लिया था या डरा धमका कर जबरन अपने नाम करा लिया था। अतीक का खौफ इतना की कोई पुलिस से सिकायत की हिम्मत नहीं कर पाता था।
प्रयागराज में बीते चार दशक से माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पीड़ित लोगों में अब न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। अतीक और अशरफ की मौत के बाद तमाम पीड़ित पुलिस से संपर्क साध रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार नई मुहिम शुरू कर सकती है। मंथन चल रहा है कि आयोग बनाकर पीड़ितों से शिकायती पत्र लिए जाएं ताकि उनकी जमीन और मकान, जिन्हें अतीक और अशरफ ने खौफ दिखाकर कब्जाया था, उनको वापस दिलाया जा सके। जल्द ही इस बारे में कोई अहम निर्णय लिया जा सकता है।
अतीक और अशरफ ने प्रयागराज में सैकड़ो लोगों की जमीनों पर कब्जा किया था या डरा धमका कर जबरन अपने नाम करा लिया था। अतीक के खौफ से काेई पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाता था। अतीक और अशरफ की मौत के बाद ऐसे तमाम लोग अब पुलिस के पास चक्कर काटने लगे हैं ताकि उनकी संपत्ति वापस मिल सके। इस संबंध में शासन स्तर पर हुई बैठक में गहन चर्चा की गयी है। अधिकारी इसकी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं कि किस तरीके से पीड़ितों की शिकायतों को एकत्र करके कानूनी तरीके से उनकी संपत्तियों को वापस कराया जाए।
सोनिया गांधी की रिश्तेदार की जमीन पर भी अतीक का था कब्जा
अतीक अहमद ने सिविल लाइंस इलाके में वीरा डी गांधी की प्रॉपर्टी कर कब्जा कर लिया था। वीरा गांधी सोनिया की खास रिश्तेदार हैं और पैलेस टॉकीज की मालकिन हैं। प्रयागराज में प्रभावशाली लोगों में वीरा गांधी का परिवार भी शामिल है।
1169 करोड़ की अवैध संपत्तियां कराई जा चुकी हैं मुक्त
सरकारी आंकड़ों की मानें तो 13 अप्रैल तक अतीक अहमद से करीब 1169 करोड़ की अवैध संपत्तियां मुक्त कराई जा चुकी हैं, जबकि कई शहरों में अब भी दबिश जारी है। ऐसे में आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं। वहीं इस बीच अब धीरे-धीरे अतीक द्वारा सताए लोग भी सामने आ रहे हैं। यूपी सरकार की ओर से जारी डेटा के मुताबिक, प्रशासन ने अतीक अहमद की 417 करोड़ की संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि करीब 752 करोड़ रुपये के अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया गया है। कुल मिलाकर अब तक 1169 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हो चुका है।