इकाना स्टेडियम प्रशासन के खिलाफ Lucknow पुलिस ने दर्ज किया केस, होर्डिंग गिरने से हुई थी मां-बेटी की मौत
लखनऊ इकाना स्टेडियम के पास यूनीपोल के गिरने से हुए हादसे में इकाना प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। घायल युवक के भाई ने आरोप लगाते हुए इकाना प्रशासन के खिलाफ तहरीर दी थी। पीड़ित के भाई ने इकाना प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के पास लगी होर्डिंग गिरने से दो लोगों की मौत मामले में स्टेडियम प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हादसे में घायल हुए युवक के भाई की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने इकाना प्रशासन के खिलाफ धारा 338, 304 A के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि इकाना (Ekana) प्रशासन की लापरवाही से यह घटना हुई है।
दरअसल सोमवार को लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित इकाना स्टेडियम के पास लगा यूनीपोल (भारी भरकम होर्डिंग) गिर गया था। दावा किया गया था कि होर्डिंग तेज आंधी की वजह से गिर गई है। अचानक गिरी होर्डिंग की चपेट में एक स्कार्पियो गाड़ी आ गई थी, उस गाड़ी में बैठी मां-बेटी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। बड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया और उन्हें आनन-फानन में लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां मां प्रीति जग्गी और उनकी बेटी एंजल की मौत हो गई। फिलहाल घायल चालक का इलाज चल रहा है।
इकाना प्रशासन ने की लापरवाही
एफआईआर के मुताबिक, घायल सरताज अपने मित्र की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर UP78CR2613 से इकाना स्टेडियम से प्लासियो मॉल (Palassio Mall) की तरफ जा रहे थे। तभी इकाना स्टेडियम में लगा यूनीपोल (होर्डिंग) गाड़ी पर गिर गया था। इसको लेकर मड़ियांव निवासी घायल सरताज के भाई मुबीन ने इकाना स्टेडियम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। मुबीन ने तहरीर में अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इकाना प्रशासन द्वारा लगाए गए होर्डिंग से यह घटना घटित हुई है। इसके साथ ही इकाना प्रशासन की लापरवाही से घटना होने का भी आरोप लगाया गया है। वहीं सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने घायल सरताज के भाई मुबीन की तहरीर पर इकाना प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धारा 338, 304 A के तहत इकाना प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।