लखनऊ: खुन-खुन जी ज्वैलर्स के मालिक से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम से 30 लाख की रंगदारी मांगी
मशहूर ज्वैलर्स खुन-खुन जी के मालिक से व्हाट्सएप कॉल कर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मामले में सराफ ने चौक थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
लखनऊ शहर के मशहूर ज्वैलर्स खुन-खुन जी के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल को व्हाट्सएप कॉल कर पंजाब के बदमाशों लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। उन्होंने चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सराफ की सुरक्षा को लेकर उन पर नजर रखे है।
एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि खुन-खुन जी कोठी निवासी सराफ उत्कर्ष अग्रवाल परिवार संग रहते हैं। उनके अनुसार 21 मार्च की सुबह 11.35 बजे उनके पास अनजान नंबर (6201967489) से व्हाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नाई और गोल्डी बराड़ का आदमी बताते हुए 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
उत्कर्ष ने रुपये देने से इनकार किया तो फोन करने वाले ने कहा, तुमको अपने परिवार से प्यार नहीं है, आज पता चल जाएगा हम क्या हैं...। इसके बाद कॉल काट दी। उत्कर्ष ने तुरंत चौक पुलिस से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एसीपी चौक का कहना है कि रंगदारी मांगने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके लिए साइबर क्राइम सेल से भी मदद मांगी गई है।
गोल्डी बराड़ के नाम से दूसरे से मांगी थी रंगदारी
जून 2022 को सरोजनीनगर इलाके में स्थित अन्नपूर्णा ज्वैलर्स के मालिक जितेंद्र कुमार को व्हाट्सएप कॉल करके गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। मांग पूरी न होने पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह हत्या करने की धमकी भी दी गई थी। मामले में पुलिस ने टीपीनगर के संजय दास को गिरफ्तार किया था। उसने बताया था कि मोबाइल एप से आवाज बदलकर उसने सराफ से रंगदारी मांगी थी।