लखनऊ: हजरतगंज मेट्रो स्टेशन उड़ाने की धमकी के बाद मचा हड़कंप, पति-पत्नी और वो का आया एंगल
किसी ने डायल 112 नंबर पर फोन करके हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर बम फटने की धमकी दी। पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेसियां देर रात तक मेट्रो स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाती रहीं। धमकी के मद्देनजर हजरतगंज के अलावा लखनऊ के अन्य मेट्रो स्टेशनों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी के दिल हजरतगंज से बड़ी खबर आई है। डायल 112 पर शुक्रवार रात 10:48 बजे फोन कर हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस सूचना पर कई अफसर पुलिस बल, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिस की टीमें देर रात तक छानबीन में जुटी रहीं। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि स्टेशन परिसर या इसके आसपास कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस बीच पुलिस की जांच में पता चला कि धमकी भरी कॉल सीतापुर निवासी रमेश शुक्ला ने की थी। उसने खुद को बांदा निवासी दिनेश शुक्ला बताकर स्टेशन उड़ाने की धमकी दी थी। इसके पीछे का किस्सा रोचक है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले को शक था कि उसकी पत्नी किसी दूसरे आदमी दिनेश शुक्ला के साथ बांदा से भाग गई है। इसलिए उसने दिनेश शुक्ला को सबक सिखाने की ठानी। उसने दिनेश का नाम लेते हुए डायर 112 को झूठा फोन कर दिया। वह चाहता था कि ऐसा करने पर लखनऊ पुलिस दिनेश शुक्ला को अरेस्ट कर लेगी और उसकी पत्नी को बरामद कर लेगी।
बम निरोधक दस्ते अलर्ट
इस धमकी के बाद चारबाग से लेकर हजतरंगज तक पुलिस ने सुरक्षा का कड़ा पहरा लगा दिया है। कई मेट्रो स्टेशनों पर बम निरोधक दस्ते को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा डॉग स्क्वाड भी तैनात है। जैसे ही हॉक्स कॉल आया, एसीपी हजरतंगज और कई इंस्पेक्टर बम निरोधक दस्ते के साथ हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर पहुंच गए। रात करीब 12 बजे तक मेट्रो स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन चला लेकिन कुछ नहीं मिला।
घंटों तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला
हजरतगंज एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में बीती रात हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना नाम रमेश शुक्ला बताया और कहा कि स्टेशन को उड़ाने की योजना बनाई गई है। पूरे मेट्रो स्टेशन की तलाशी ली गई, लेकिन देर रात तक पुलिस को कोई बम नहीं मिला है। जांच अभी भी चल रही है।