Breaking News

Tuesday, September 24, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 60

यूपी+योगी बहुत हैं उपयोगी... मुकेश अंबानी, कुमारमंगलम समेत दिग्गज उद्योगपतियों ने की Yogi Modi की जमकर तारीफ

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन सत्र में बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि किस तरह अब यूपी आशा का केंद्र बनता जा रहा है। किसी ने समझाया की यूपी के लिए योगी कितने उपयोगी हैं।

यूपी+योगी बहुत हैं उपयोगी... मुकेश अंबानी, कुमारमंगलम समेत दिग्गज उद्योगपतियों ने की Yogi Modi की जमकर तारीफ

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद‌्घाटन सत्र में जब सीएम ने "32 लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्तावों का आंकड़ा रखा तो यह यूं ही नहीं था। मंच से उद्योग जगत के दिग्गज चेहरों ने जिस तरह से यूपी की ग्रोथ स्टोरी व सुशासन को रेखांकित किया, उससे साफ था कि प्रदेश में निवेश लाने के प्रयास रंग ला रहे हैं। मोदी से लेकर राजनाथ तक ने सरकार की पीठ थपथपाई तो अंबानी और बिरला ने कहा कि यूपी आशा का केंद्र बन रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों से कहा कि निवेश करने वाले औद्योगिक समूहों, उद्यमियों के हितों को सुरक्षित रखते हुए सरकार की नीतियों के अनुरूप हरसंभव सहायता दी जाएगी। निवेश की प्रक्रिया को सहज बनाने के लिए उद्यमी मित्र भी तैनात किए जाएंगे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने औद्योगिक समूहों को निशाना बनाने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कुछ ऐतिहासिक कारणों से देश-प्रदेश का उद्योग व व्यापार गर्त में जाने लगा था। इस देश ने ऐसा भी समय देखा है कि तमाम संसाधन के बाद भी लोग बिजनेस से हिचकिचाने लगे थे। छद्म समाजवाद के नाम पर उद्योग को न केवल आगे बढ़ने से रोका गया बल्कि स्थापित उद्योगों को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया गया। समाज में ऐसा हीन दृष्टिकोण बन गया था जो औद्योगिक गतिविधियों को ऐसे देखता था, जैस सभ्य समाज से अलग कोई गतिविधि हो। पिछले कुछ वर्षों से नए आर्थिक सुधार और प्रोत्साहन इस अप्रोच बदला गया है। पुराने नियम कानून जो रेड टेप बन गए थे आज वह रेड कारपेट में बदल गए हैं। बिजनेस कम्यूनिटी को अब न केवल सम्मान व भरोसे से देखा जाता है बल्कि वेल्थ क्रिएटर के रूप में समाज में महत्वपूर्ण कांट्रिब्यूटर के तौर पर भी रेखांकित किया जाता है।

यूपी+योगी बहुत हैं उपयोगी : कुमारमंगलम
आदित्य बिड़ला समूह के मुखिया कुमारमंगलम बिड़ला ने कहा कि भारत की प्रगति वैश्विक समृद्धि की नींव रखेगी। यूपी से हमारा नाता दशकों पुराना है। शानदार उपभोक्ता बाजार के बाद भी यह प्रदेश पिछड़ रहा था, लेकिन, पिछले कुछ सालों में नीतिगत सुधारों व शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर के जरिए शानदार प्रगति हुई है। निवेश मित्र के जरिए मिलने वाली एनओसी का अच्छा कदम है। पीएम कहते हैं, यूपी+योगी : उपयोगी पूरी तरह चरितार्थ हो रहा है।

नोएडा से गोरखपुर तक दिख रहा उत्साह : अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने लक्ष्मण की नगरी के रूप में लखनऊ और राम की अयोध्या और गंगा-जमुना की उपस्थिति के चलते यूपी को पुण्यभूमि बताते हुए कहा कि यह प्रदेश नए भारत की आशा का केंद्र है। पारदर्शी सरकार के चलते नोएडा से गोरखपुर तक दिखता जोश व उत्साह, अच्छा लॉ ऐंड ऑर्डर और इन्फ्रास्ट्रक्चर दिखा रहा है कि यूपी उत्तम प्रदेश बन रहा है। एक लाख किराना स्टोर्स के साथ ही कृषि व गैर-कृषि उत्पादकों से जोड़कर उनके जीवन को भी बेहतर बनाया जाएगा।

कृषि, विनिर्माण, पर्यटन का हब बन सकता है यूपी : चंद्रशेखरन
टाटा संस के एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि यूपी मे कृषि सेक्टर काफी मजबूत है। विनिर्माण क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं। अभी इसका योगदान 12% है। इलेक्ट्रिक, सेमी कंडक्टर, डिफेंस, फॉर्मा सेक्टर आदि में उत्पादन बढ़ाकर प्रदेश अपनी भागीदारी बढ़ा सकता है। ऐतिहासिक-सांस्कृतिक विरासतों से परिपूर्ण व प्रमुख धार्मिक स्थलों की मौजूदगी यूपी को पर्यटन का भी आकर्षक केंद्र बनाती है। यहां के पर्यटन, ट्रांसपोर्ट व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में टाटा समूह भी अपनी भागीदारी निभाएगा।

असली उड़ान की ओर बढ़ रहा प्रदेश : वाच्छानी
डिक्सन टेक्नॉलजी के प्रमुख सुनील वाच्छानी ने कहा कि यूपी अब अपनी असली उड़ान की ओर बढ़ रहा है। हमने यहां टीवी बनाने से काम शुरू किया था और आज मोबाइल, एलईडी लाइटिंग क्षेत्र में काम कर रहे हैं। सरकार की सकारात्मक और आकर्षक नीतियों के चलते यूपी में निवेश का परिदृश्य बदला है। आज 40% एलईडी प्रॉजक्ट यूपी में बनते हैं। 120 बिलियन डॉलर के कुल इलेक्ट्रानिक उपभोक्ता बाजार में 80 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी देश-प्रदेश में बने उत्पादों की हैं।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...