लखनऊ: UP डीजीपी DS Chauhan का खास इंटरव्यू, बताया बदमाशों के लिए क्या है ऑपरेशन पाताललोक ?
वाराणसी मुठभेड़ को लेकर डीजीपी का बयान सामने आया है. डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि वाराणसी में बदमाशों के लिए ऑपरेशन पाताललोक चलाया था.
सोमवार तड़के यूपी के वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के भारी मुठभेड़ हुई. वाराणसी कमिश्नरेट के थाना बड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस मुठभेड़ को लेकर डीजीपी का बयान सामने आया है. डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि वाराणसी में बदमाशों के लिए ऑपरेशन पाताललोक चलाया था. अजय यादव को गोली मारकर पिस्टल लूटी थी. तभी तय किया था बदमाशों को पाताल से ढूंढ लाएंगे. मारे गए दोनों बदमाश बिहार समस्तीपुर के रहने वाले हैं.
डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि दोनों बदमाश आपस में सगे भाई थे. 3 बदमाश बिहार में ज्यूडिशियल कस्टडी से भागे थे. बिहार में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या की थी. बदमाशों ने बिहार में 3 पुलिसकर्मियों के असलहे लूट थे. लूट में एक आम नागरिक की हत्या की थी. हमने रणनीति के तहत वाराणसी से निकलने नहीं दिया. हमारे दारोगा की लूटी हुई पिस्टल बरामद हुई है.
डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने बेहतरीन काम किया है. मारे गए बदमाशों से फैक्ट्री मेड पिस्टल मिली. एनकाउंटर टीम को 2 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नए उत्तर प्रदेश में अपराधियों की जगह नहीं है. यूपी की जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाता हूं.