Breaking News

Saturday, November 16, 2024
Home / अपराध /

  • 0
  • 313

सूफियान को फांसी दो...चौथी मंजिल से निधि को फेंक मार डाला, परिवार ने पूछा- कब इंसाफ दिलाएगी योगी सरकार

लखनऊ के दुबग्गा में निधि की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। परिजन लव जिहाद का आरोप लगाते हुए पॉवर हाउस चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहा है। परिजन सूफियान को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहें हैं।

सूफियान को फांसी दो...चौथी मंजिल से निधि को फेंक मार डाला, परिवार ने पूछा- कब इंसाफ दिलाएगी योगी सरकार

यूपी के लखनऊ दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक सनकी युवक सूफियान ने प्रेमिका निधि गुप्ता को छत से नीचे फेंक दिया। परिवार का आरोप है गंभीर तौर से घायल बेटी की मौत हो गई। सुफियान पर परिवार ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद निधि का शव उसके घर पहुंचा। शव को देखते ही परिवार फूट-फूटकर रोने लगा और सुफियान की फांसी की सजा देने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। परिवार और क्षेत्र के लोगों ने पुलिस पर भी आरोप लगाए।

सूफियान को फांसी दी जाए, उसके घर वालों मारा और जेल में बंद किया जाए। निधि के परिवार ने ये बात कहते हुए सड़क जाम कर दी। निधि की दादी ने कहा कि आज उसके साथ वारदात हुई है, कल किसी और की बेटी के साथ होगी। हम लोगों को इंसाफ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। सूफियान को सड़क पर फांसी दी जाए, ताकि दुनिया देख सके। परिवार का आरोप है कि निधि को छत से सुफियान ने फेंका है। सरकार कब तक ऐसे देखती रहेगी। उन्होंने श्रद्धा हत्याकांड का जिक्र भी किया। कहा कि एक लड़की के 35-36 टुकड़े किए गए। सरकार और प्रशासन से कब लड़कियों को इंसाफ मिलेगा। परिवार के साथ क्षेत्र के काफी लोग सड़क पर जमा हो गए। इससे वहां ट्रैफिक भी जाम हो गया। परिवार का कहना है कि 18 घंटे से गिफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे है।

क्या है पूरा मामला?
मृतक निधि गुप्ता परिवार सहित दुबग्गा की डूडा कॉलोनी में रहती थी। पास के ब्लॉक नंबर 40 में रहने वाले सूफियान नाम के युवक से प्रेम संबंध था। पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले सूफियान ने उसे मोबाइल फोन दिया था। यह बात मंगलवार को परिजनों को पता चल गई। इसकी शिकायत करने वे सूफियान के घर पहुंचे, तो दोनों परिवारों में कहासुनी हुई। इसी बीच निधि युवती छत पर चली गई, उसके पीछे-पीछे सूफियान भी गया। निधि के परिजनों का आरोप है कि सूफियान ने युवती को छत से नीचे फेंक दिया।

बना रहा था धर्म परिवर्तन का दबाव
निधि के परिवार में पिता रवि गुप्ता के अलावा मां लक्ष्मी, बहन काजल हैं। लक्ष्मी के मुताबिक, आरोपी पिछले कई दिनों से उनकी बेटी को तंग कर रहा था। आरोपी आपत्तिजनक वीडियो के दम पर बेटी से जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था। सूफियान उसका धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह करना चाहता था। इसके लिए वह कई दिनों से दबाव बना रहा था, जबकि निधि इसका विरोध कर रही थी।

गिरफ्तारी के लिए लगाई गई 5 टीम- जेसीपी
जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया ने कहा की डूडा कॉलोनी में पीड़िता रहती है। वहीं पड़ोस में ही आरोपी सूफियान रहता है। पिछले डेढ़ साल से सूफियान निधि से दोस्ती करने की कोशिश कर रहा था। घटना से पहले सूफियान ने मृतका को एक मोबाइल फोन दिया था, जिसे लेकर दोनो के परिजनों के बीच कल विवाद हुआ था। इस दौरान सूफियान मृतका को लेकर चौथे माले पर गया था। बाद में लड़की खून से लथपथ हालत में नीचे मिली, जिसे ट्रामा भेजा गया था। पुलिस ने धर्मांतरण सहित गंभीर धाराओं में सूफियान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही सूफियान को गिरफ्तार किया जाएगा।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...