Breaking News

Wednesday, November 27, 2024
Home / अपराध /

  • 0
  • 165

VIDEO में महिला के साथ दिखा साइको किलर, वीडियो बनाने वाले ने बताया- वो चीख रही थी; लखनऊ में मिली लास्ट लोकेशन

साइको किलर अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर है। पुलिस को लखनऊ में उसकी लास्ट लोकेशन मिली थी।

VIDEO में महिला के साथ दिखा साइको किलर, वीडियो बनाने वाले ने बताया- वो चीख रही थी; लखनऊ में मिली लास्ट लोकेशन

पिछले 18 दिनों से 4 जिलों की पुलिस साइको किलर की तलाश में है। वही, साइको किलर, जिसने दिसंबर में बाराबंकी और अयोध्या की 3 बुजुर्ग महिलाओं का रेप के बाद मर्डर कर दिया था। लखनऊ पुलिस दिन-रात छापे मार रही है। लेकिन, साइको किलर अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर है। पुलिस को लखनऊ में उसकी लास्ट लोकेशन मिली थी।

साइको किलर की पुलिस के पास अब तक एक सिर्फ एक धुंधली फोटो है। वही फोटो, जिसे पुलिस ने एक वीडियो से स्क्रीन शॉट लेकर निकाली है। दरअसल, 5 दिसंबर को अपनी पहली वारदात को अंजाम देने के दौरान साइको किलर का एक वीडियो रिकॉर्ड हो गया था।

मीडिया की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची। पुलिस की अब तक की जांच के बारे में जाना। उस शख्स से बात की, जिसने साइको किलर का वीडियो बना लिया था।

वीडियो बनाने वाला दहशत में, कैमरे पर नहीं आया
5 दिसंबर 2022, साइको किलर बाराबंकी के रामसनेही घाट थाना क्षेत्र पहुंचा। उसका टारगेट कोतवाली से 3 किमी दूर दयाराम पुरवा गांव में था। वह यहां की एक बुजुर्ग महिला रेप कर उसकी हत्या करना चाहता था। लेकिन, उसकी ये पहली कोशिश नाकाम रही। इस नाकामी की वजह बना दयाराम पुरवा गांव का एक लड़का।

दरअसल, जिस वक्त किलर घटना को अंजाम दे रहा था। उसी वक्त गांव का ही एक लड़का वारदात वाली जगह पर पहुंच गया और किलर का वीडियो बना लिया। गांव के लड़के ने किलर को पकड़ने की कोशिश भी की। लेकिन, वो भागने में सफल हो गया। तब से लेकर अब तक वो किसी के सामने नहीं आया। इसके बाद उसने बैक-टू-बैक 3 महिलाओं की हत्या करके उनकी न्यूड डेडबॉडी छोड़ गया।

इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले लड़के से मीडिया ने बात की। लेकिन, वो इतना डरा हुआ था कि कैमरे के सामने नहीं आया। फोन पर ही उसने वारदात के 30 मिनट की पूरी कहानी बनाई।

चीखते हुए आवाज आई- दादी की उम्र की हूं बेटा, मत कर
वीडियो रिकॉर्ड करने वाले लड़के ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, “सुबह 9 बजे का वक्त था। मैं गांव के बाग की तरफ घूमने आया था। तभी मुझे चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। एक बुजुर्ग महिला चिल्लाते हुए कह रही थी कि बेटा मुझे छोड़ दे, मैं तेरी दादी की उम्र की हूं। मैं उनके करीब जाता उससे पहले मैंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।"

मैं करीब गया तो देखा कि आवाज एक झाड़ी के पीछे से आ रही है। मैंने जोर से चिल्लाया- कौन है? बाहर आ… किलर खड़ा हुआ और तेजी से भागा। दादी ने कहा, इस दरिंदे को मार डालो। मैंने अपने एक दोस्त को आवाज लगाई और किलर के पीछे भागा। देखते ही देखते वो गायब हो गया। घटना के बाद दादी ने कहा बेटा किसी से मत बताना, बदनामी हो जाएगी। मैंने किसी को नहीं बताया।

24 दिन के अंदर 3 महिलाओं की हत्या की जानकारी मिली, तो मैं डर गया। उसका वारदात को अंजाम देने का पैटर्न सेम था। दादी पर भी उसने शौच के वक्त हमला किया था। दादी ने बताया वो पहले से पेड़ पर बैठा हुआ था। फिर मुझे मार कर रेप की कोशिश की। इसके कुछ दिन बाद पुलिस ने मुझसे संपर्क किया और वो वीडियो मांगा। उसी वीडियो से निकाले स्क्रीन शॉट के बेस पर पुलिस उसे तलाश रही है।

SP ने इंस्पेक्टर को लाइन अटैच किया, स्पेशल टीम भेजी
बाराबंकी SP दिनेश सिंह ने बताया, “तीसरी महिला की हत्या की खबर के बाद हमने इंस्पेक्टर विनोद बाबू मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया था। किलर को पकड़ने के लिए रामसनेही घाट थाने में स्पेशल टीम भेजी थी। पूरे ऑपरेशन को लीड करने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर लालचंद्र सरोज को सौंपी। 1 जनवरी, 2023 को इंस्पेक्टर सरोज ने जाते ही चार्ज संभाल लिया।"

पोस्टर छपवाकर 35 गांवों में बांटे, 25 हजार की इनाम रखा
ऑपरेशन को लीड कर रहे इंस्पेक्टर लालचंद्र सरोज ने बताया, “सबसे पहले हमें जानकारी लगी कि किलर का एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया है। पुलिस ने उस लड़के को तलाशा। उससे वीडियो लेकर किलर का स्क्रीन शॉट निकाला। उसके पोस्टर बनवा कर 25 हजार के इनाम के साथ थाना क्षेत्र के करीब 35 गांव के चौकीदारों को दिए। 2 जनवरी से लेकर पुलिस लगातार छापेमारियां कर रही है।"

लखनऊ में मिली थी लास्ट लोकेशन, फिर भाग गया
इंस्पेक्टर सरोज ने आगे बताया, "किलर की तलाश में लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या और सुल्तानपुर की पुलिस लगी हुई है। केवल बाराबंकी पुलिस की 8 टीमें अपराधी को तलाश रही हैं। 8 जनवरी को अपराधी की लास्ट लोकेशन लखनऊ के रैन बसेरों में मिली थी। पुलिस ने रैन बसेरों में छापेमारियां भी की थी। लेकिन, वो भाग निकला। तस्वीर के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान हुई है। संदिग्ध भी फरार है। हम उसके काफी करीब पहुंच गए हैं। जल्द पकड़ा जाएगा।"

पहली न्यूड डेडबॉडी अयोध्या के खुशेटी गांव में मिली
बाराबंकी के रामसनेही घाट से 8 किमी की दूरी पर अयोध्या जिले का मवई थाना क्षेत्र है। 6 दिसंबर, 2022 को मवई के खुशेटी गांव की 60 साल की महिला घर से कुछ काम के लिए निकली। जब वह शाम तक नहीं लौटी तो घरवालों ने खोजबीन के बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। दोपहर के वक्त पुलिस को महिला का शव मिला। लाश पर कोई कपड़ा नहीं था। महिला के चेहरे और सिर पर चोटों के निशान थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि रेप के बाद गला दबाकर हत्या की गई है। लेकिन, अपराधी कौन है? ये किसी को पता नहीं चला।

दूसरी न्यूड डेडबॉडी इब्राहिमाबाद के जंगल में मिली
17 दिसंबर 2022​​​​​​, बाराबंकी जिले का इब्राहिमाबाद नाम का एक इलाका। कोतवाली से 4 किमी की दूरी पर है। गांव से सटे जंगल में 62 साल की महिला की लाश बरामद होती है। लाश शाम के वक्त बरामद हुई, लेकिन हत्या सुबह के वक्त हो चुकी थी। इस शव पर भी कोई कपड़ा नहीं था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि रेप के बाद गला घोंटकर हत्या हुई है। हत्यारे का फिर कोई पता नहीं चला।

तीसरी न्यूड लाश ठेठरहा गांव के खेत में मिली
पहली लाश अयोध्या जिले में मिली थी और दूसरी लाश बाराबंकी में। दोनों जिलों की पुलिस ने अपने-अपने लेवल पर जांच शुरू कर दी। इसके बाद 29 दिसंबर को राम सनेही घाट कोतवाली से 3 किमी दूर ठेठरहा गांव की शौच के लिए निकली महिला लापता हो गई। उसका शव 30 दिसंबर को खेत में न्यूड मिला। यह महिला भी 61 साल की थी और हत्या का पैटर्न सेम था। इस लाश के मिलते ही पुलिस हैरान रह गई।​​​​​​

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...