Breaking News

Wednesday, September 25, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 621

यूपी Power Cut से गहराया संकट, Yogi Adityanath ने जताई नाराजगी... आपात बैठक में बवाल करने वालों पर सख्ती के आदेश

उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बिजली सप्लाई लगातार बाधित हो रही है। पूरे प्रदेश में बिजली संकट गहरा गया है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के स्तर से स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की गई। हालांकि, कई स्थानों पर लोगों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यूपी Power Cut से गहराया संकट, Yogi Adityanath ने जताई नाराजगी... आपात बैठक में बवाल करने वालों पर सख्ती के आदेश

उत्तर प्रदेश में लगातार गाढ़ा रहे बिजली संकट के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। हड़ताल के बाद बनी स्थिति की जानकारी ली। बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज नजर आए। उन्होंने बिजली कर्मियों की हड़ताल के बाद आम लोगों को हो रही दिक्कतों पर अधिकारियों से सवाल पूछे। अधिकारियों की ओर से कुछ कर्मचारियों की ओर से पावर कट किए जाने की बात कही। सीएम योगी ने कहा कि कर्मचारी हड़ताल करें, लेकिन इससे आम लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। बिजली कर्मियों की ओर से पावर कट किए जाने संबंधी शिकायतों पर सीएम ने ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। लोगों को परेशान करने वाले कर्मियों पर किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। सीएम योगी ने हर हाल में संकट से निपटने और लोगों को होने वाली असुविधा से निजात दिलाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अधिकारियों के साथ-साथ ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी मौजूद थे।

यूपी में लगातार गहरा रहा है संकट
बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के कारण प्रदेश में लगातार संकट गहरा रहा है। कई जिलों से बिजली कट की समस्या सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ में रह-रह कर बिजली कट रही है। पॉश इलाके गोमतीनगर के मुहल्लों में हर एक से 2 घंटे के अंतराल पर पावर कट हो रहा है। शुक्रवार- शनिवार की रात करीब 6 घंटे तक गोमतीनगर के विभिन्न इलाकों में बिजली गायब रही। शाम करीब साढे 7 बजे कटी बिजली रात के 1.45 बजे रिस्टोर हो पाई। राजधानी के अन्य इलाकों में भी कुछ इसी प्रकार की स्थिति देखी है।

शनिवार की सुबह से हर आधे से एक घंटे पर पावर कट हो रहा है। इसने लोगों को परेशान किया है। पावर कट और ट्रिप होने के बाद बिजली आपूर्ति को रिस्टोर करने में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। हेल्पलाइन पर लगातार विभिन्न इलाकों से शिकायती कॉल आ रहे हैं। शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंच रही है। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन तमाम मसलों को देखते हुए आपात बैठक का आयोजन किया।

बिजली आपूर्ति में बाधा न आने देने पर जोर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने देने के निर्देश दिए हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किया गया है। उन्हें कहा गया है कि लोगों की ओर से आने वाली हर शिकायतें को सुना जाए। उसे दूर किया जाए। बिजली कर्मियों के हड़ताल के कारण आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। हालांकि, बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कार्यबल कम होने के कारण बिजली को रिस्टोर कराने में दिक्कत आ रही है।

प्रदेश के तमाम इलाकों में संकट
बिजली कर्मियों की हड़ताल का असर प्रदेश के तमाम इलाकों में देखने को मिल रहा है। वाराणसी में बिजली संकट के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बांदा में बिजली संकट के कारण पानी की समस्या गहरा गई है। करीब 10 घंटे से बिजली गायब है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। गुस्से में लोगों ने यहां सड़क जाम कर दिया। गुस्साए लोगों का कहना है कि बिजली नहीं आने से पानी के अभाव में बच्चे स्कूल नहीं जा पाए हैं। उनकी पढ़ाई बाधित हुई है। सोनभद्र से लेकर मिर्जापुर, बाराबंकी, उन्नाव कानपुर, गाजियाबाद समेत प्रदेश के तमाम इलाकों से पावर कट की खबरें सामने आ रही हैं।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...