Breaking News

Wednesday, September 25, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 87

निकाय चुनाव से पहले UP को योगी सरकार की बड़ी सौगात, जानिए यहां सब

बुनकरों के घरों का कनेक्शन, लूम के कनेक्शन से अलग किया जाएगा। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के मुताबिक 31 मार्च, 2023 तक के बकाए का भुगतान बुनकरों को पुरानी व्यवस्था के मुताबिक ही करना होगा। इसके बाद के बिल पर उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। यूपी में कुल 86,074 पावरलूम कनेक्शन हैं। इनमें 73,588 कनेक्शन 5 किलोवॉट या उससे कम भार के हैं।

निकाय चुनाव से पहले UP को योगी सरकार की बड़ी सौगात, जानिए यहां सब

नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) से पहले सरकार ने सौगातों का पिटारा खोला है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में बुनकरों को फ्लैट रेट से बिजली देने व शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं को मंजूरी दी गई। बुनकरों के लिए 'अटल बिहारी वाजपेई पावरलूम बुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना' 1 अप्रैल, 2023 से लागू की जाएगी। योजना के 5 किलोवॉट भार वाले बिजली कनेक्शन पर शहरी क्षेत्र में एक हॉर्स पावर के पावरलूम पर 800 रुपये और आधा हॉर्स पावर के लूम पर 400 रुपये प्रति महीना प्रति लूम देना होगा। ग्रामीण क्षेत्र के लिए ये दरें 300 रुपये और 600 रुपये होंगी। 5 किलोवॉट से अधिक भार वाले बिजली कनेक्शन पर शहरी, ग्रामीण दोनों ही इलाकों पावरलूम मालिकों सरकार अधिकतम 9100 रुपये का अनुदान देगी।

बुनकरों के घरों का कनेक्शन, लूम के कनेक्शन से अलग किया जाएगा। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान के मुताबिक 31 मार्च, 2023 तक के बकाए का भुगतान बुनकरों को पुरानी व्यवस्था के मुताबिक ही करना होगा। इसके बाद के बिल पर उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। यूपी में कुल 86,074 पावरलूम कनेक्शन हैं। इनमें 73,588 कनेक्शन 5 किलोवॉट या उससे कम भार के हैं।

लखनऊ- सरोजनीनगर, इब्राहिमपुर वॉर्ड में पाइप्ड वॉटर
राजधानी के सरोजनीनगर वॉर्ड-1, वॉर्ड-2 और इब्राहिमपुर वॉर्ड के लोगों को अब पाइप लाइन से पानी मिल सकेंगा। तीनों वॉर्डों में 246 करोड़ रुपये की पाइप्ड वॉटर परियोजना शुरू की जाएगी। योजना के पूरा होने के बाद 24,363 घरों तक पाइप लाइन के जरिए पानी मिलने लगेगा। यह योजना डेढ़ से दो साल में पूरी होगी, जिसके तहत 295 किमी की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। योजना पर होने वाले कुल खर्च का 25 प्रतिशत केंद्र, 45 प्रतिशत राज्य सरकार और 30 प्रतिशत नगर निकाय देगा।

गाजियाबाद को 547 करोड़ की सीवरेज योजना
गाजियाबाद में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 547 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। योजना में गाजियाबाद के गगन विहार, भोपरा, राजीव कॉलोनी, कुती, अर्थला, संजय कॉलोनी, करहैडा, पसौड़ा, गरिमा गार्डेन, मौसम विहार में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इससे हिंडन और यमुना नदी में गिरने वाली गंदगी पर रोक लगेगी। योजना के तहत 10 वॉर्डों के 68,000 घरों को सीवर कनेक्शन मिल सकेगा व 68 एमएलडी का एसटीपी भी बनाया जाएगा।

आगरा में साफ पानी के लिए 264 करोड़ की योजना
आगरा के बून्टूकटरा जोन में साफ पानी की सप्लाई के लिए 264 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। प्रॉजेक्ट पूरा होने के बाद 38,431 घरों को गंगा का पानी मिल सकेगा। योजना में केंद्र सरकार 25 प्रतिशत, राज्य सरकार 45 प्रतिशत और निकाय 30 प्रतिशत रकम खर्च करेंगे।

नई टाउनशिप का आधा पैसा देगी सरकार
नए शहरों के सुनियोजित विकास के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना या नए शहर प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है। योजना के तहत नई टाउनशिप बनाने के लिए होने वाले खर्च का 50 प्रतिशत राज्य सरकार देगी। यह रकम संबंधित विकास प्राधिकरणों को 20 साल के लिए सीड कैपिटल के रूप में दिया जाएगा। टाउनशिप कम से कम 25 एकड़ में विकसित की जाएगी। प्रॉजेक्ट्स को मंजूरी देने के लिए कमिटी का गठन किया जाएगा।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...