Breaking News

Friday, September 27, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 192

Rajya Sabha Election: BJP के लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राधामोहन समेत सभी 8 ने किया नामांकन

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से 8 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है। इनके नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्यसभा चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन सभी अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए हलचल तेज है।

Rajya Sabha Election: BJP के लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राधामोहन समेत सभी 8 ने किया नामांकन

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों की ओर से नामांकन दाखिल कराया जाना शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को नामांकन दाखिल किए जाने के आखिरी दिन प्रक्रिया को पूरी कराए जाने की तैयारी की गई है। नामांकन के लिए सबसे पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी पहुंचे। इसके बाद राधामोहन दास अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन फॉर्म भरे जाने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता मौके पर मौजूद रहे। दोनों नामांकन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी नेताओं के साथ नामांकन कक्ष में पहुंचे। दोनों नेताओं के बाद अन्य सभी भाजपा उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश की राज्यसभा की 11 सीटों के लिए 8 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इन सभी उम्मीदवारों ने निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह समेत सरकार में मंत्री और विधायक मौजूद रहे। आइए जानते हैं, भाजपा की ओर से नामांकन करने वाले उम्मीदारों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य...

लक्ष्मीकांत वाजपेयी : मेरठ से चार बार के विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेयी भाजपा का बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं। उनकी संगठनात्मक अगुआई में ही 2014 में लोकसभा में भाजपा ने यूपी में 71 सीटें जीतकर इतिहास रचा था। वेस्ट यूपी के प्रभावी ब्राह्मण चेहरे लक्ष्मीकांत वाजपेयी को 2022 के चुनाव के पहले पार्टी ने जॉइनिंग कमिटी का अध्यक्ष बनाया। चुनावी जीत के बाद उनको इसका इनाम मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया।

राधामोहन दास अग्रवाल : गोरखपुर शहर से चार बार के विधायक राधामोहन दास अग्रवाल वर्ष 2017 में जीत के बाद योगी सरकार में मंत्री बनने की तैयारी में थे। हालांकि, उन्हें मंत्री पद नहीं मिल पाया। इसके बाद वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर सदर से प्रदेश सरकार में मंत्री के अहम दावेदारों में थे। इस बार विधानसभा चुनाव में शहर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ उतरे तो राधामोहन को सीट छोड़नी पड़ी। साफ छवि और मुखर अंदाज वाले नेता को अब राज्यसभा जाएंगे। उनके नामांकन के दौरान तमाम शीर्ष नेता मौजूद रहे।

बाबूराम निषाद : बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले के रहने वाले बाबूराम निषाद ने भी सीएम योगी और अन्य नेताओं की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। पार्टी ने उनके जरिए बुंदेलखंड और निषादों के एक बड़े वोट बैंक को साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के करीबी रहे बाबूराम निषाद ने यूपी चुनाव में पिछड़ा वर्ग को साधने में बड़ी भूमिका निभाई। इसका इनाम उन्हें मिला है।

सुरेंद्र नागर : सीनियर गुर्जर नेता सुरेंद्र नागर ने भी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सीएम योगी के साथ तमाम शीर्ष नेता मौजूद रहे। यूपी चुनाव 2022 में गुर्जर वोट बैंक को एकजुट करने में उनकी भूमिका को देखते हुए दूसरी बार उन्हें राज्यसभा भेजा गया है। उनके जरिए भाजपा राजस्थान के गुर्जर समुदाय के बीच भी अपनी पकड़ को बनाने की कोशिश करेगी। वहां अगले साल विधानसभा चुनाव होना है।

दर्शना सिंह : राजपूत जाति से आने वाली दर्शना सिंह उच्च वर्ग के बीच पार्टी की स्थिति को मजबूत बनाने की रणनीति में काम आएंगी। उन्होंने मंगलवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। दर्शना सिंह को टिकट देकर पार्टी ने महिला नेतृत्व को और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। बगल के ही जिले जौनपुर से ही भाजपा की एक और महिला नेत्री सीमा द्विवेदी भी उच्च सदन में हैं।

संगीता यादव : वर्ष 2013 में भाजपा से जुड़ने वाली संगीता यादव के जरिए भाजपा की नजर एक बड़े यादव वोट बैंक पर है। लोकसभा उप चुनाव में आजमगढ़ में इस वर्ग का वोट हासिल करने का प्रयास भाजपा करती नजर आएगी। चौरीचौरा से सीट कटने के बाद से ही तय माना जा रहा था कि संगीता यादव को कहीं और सेट किया जाएगा। ऐसे में पार्टी ने उन्हें राज्यसभा में भेजने का फैसला लेकर महिलाओं और एक बड़े वोट को साधने पर नजर गड़ाई है।

मिथिलेश कुमार : मिथलेश ने 2002 में पहली बार निर्दलीय विधायक के तौर पर विधानसभा में कदम रखा था। 2003 में वह पंचायती राज विभाग के राज्यमंत्री भी बने। इसके बाद 2007 में सपा से चुनाव लड़े और फिर विधायक बने। 2012 में उनकी पत्नी शकुंतला विधायक बनीं, तो 2009 में वह शाहजहांपुर से सांसद चुने गए। 2019 में उनके और सपा के रिश्ते खराब हो गए तो उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। 2022 में वह पुवांया से टिकट चाह रहे थे, पर भाजपा में बात नहीं बनी। अब उन्हें राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी का नामांकन किया है।

डॉ. के. लक्ष्मण : भाजपा ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण मूल रूप से तेलंगाना के रहने वाले हैं। उन्होंने अपना राजनीतिक करियर विद्यार्थी परिषद से शुरू किया था। इसके बाद वह मुर्शिदाबाद से विधायक चुने गए। इस प्रकार पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण के माध्यम से भाजपा ने एक बड़ा दांव खेल दिया है। अगर नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने से पहले समाजवादी पार्टी की ओर से खेल नहीं होता है तो फिर सभी निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे। सीएम योगी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने नामांकन कर दिया है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...