Breaking News

Tuesday, September 24, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 57

संत रविदास जयंती पर राजनीति... सीएम योगी ने सिर नवाया, मायावती का तंज- बताए मार्ग पर भी चलें

संत रविदास जयंती के मौके पर राजनीति खूब होती रही। इससे इतर संत रविदास जयंती के मौके पर उन्हें याद किया गया। वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर स्थित मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहुंच कर दर्शन पूजन किया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मौके पर जोरदार तंज कसा।

संत रविदास जयंती पर राजनीति... सीएम योगी ने सिर नवाया, मायावती का तंज- बताए मार्ग पर भी चलें

उत्तर प्रदेश में गुरु संत रविदास की 646वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। संत रविदास को याद किया गया मुख्य कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर में हुआ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां पहुंच कर संत रविदास के चरणों में शीश नवाया। दर्शन-पूजन किया। वहीं, इस मौके पर राजनीति भी खूब गरमाई। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने तमाम विपक्षी दलों को इस कार्यक्रम के आयोजन में भाग लेने पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि केवल सिर झुकाने से कुछ नहीं होगा। गुरु संत रविदास के बताए मार्ग भी चलने का लोग प्रयास करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को संत रविदास की 646वीं जयंती के अवसर पर वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा के समक्ष सिर झुकाया। दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री को मंदिर के सेवादारों ने रुमाल बांधा। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्मृति स्वरूप संत रविदास की तस्वीर भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संत रविदास के सभी शिष्यों और भक्तों को बधाई देते हुए कहा कि संत रविदास ने कठिन श्रम एवं समर्पण को बहुत महत्व दिया था।

सीएम योगी ने पढ़ा पीएम मोदी का संदेश
सीएम योगी ने कहा कि संत रविदास जी ने ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ कहकर समाज को कर्म का एक बड़ा संदेश दिया था। योगी ने सद्गुरु निरंजन दास से भी भेंट की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजे गए संदेश को पढ़ा। उन्होंने कहा कि आज बहुत शुभ दिन है। 646 वर्ष पूर्व एक दिव्य ज्योति काशी की पवित्र धरती पर प्रकट हुई थी, जिसने सद्गुरू रामानंद जी महाराज के सानिध्य में आध्यात्मिक अभ्यास किया था। आज हम सभी को यह स्पष्ट रूप से दिखाई देता है कि कैसे मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सबसे पहले केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मैं सीर गोवर्धन से जुड़े सभी भक्तों और शुभचिंतकों को बधाई देता हूं। हम सभी जानते हैं कि समर्पण के साथ सद्गुरू ने हमेशा कर्मसाधना को महत्व दिया।

मायावती ने अपने ही अंदाज में बोला हमला
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को संत रविदास जयंती के मौके पर अपने ही अंदाज में विरोधियों पर हमला बोला। उन्होंने सत्तारूढ़ दलों से कहा कि वे राजनीतिक हितों के लिए सिर्फ संत रविदास के समक्ष नतमस्तक ही न हों, बल्कि उनके बताए मार्ग पर भी चलें। मायावती ने ट्वीट कर कहा कि शासक वर्ग अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की खातिर केवल संत गुरु रविदास जी के सामने माथा टेकने का कार्य न करे, बल्कि वह उनके गरीब और दुखी-पीड़ित अनुयायियों के हित, कल्याण एवं उनकी भावनाओं का भी खास ख्याल रखें। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रसिद्ध रहस्यवादी कवि एवं सुधारक संत रविदास का जन्म 15वीं शताब्दी में हुआ था। उनकी जयंती को रविदास जयंती के रूप में मनाया जाता है।

मायावती ने कहा कि सभी लोगों को ‘मन चंगा तो कटौती में गंगा’ का अमर आध्यात्मिक संदेश देने वाले महान संत गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करती हूं। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूं। देश-दुनिया में रहने वाले उनके समस्त अनुयायियों को अपनी और बसपा की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...