उत्तर-प्रदेश: लखनऊ विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग के स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान गश खाकर गिरीं छात्राएं, आरोग्य भवन ले जाने पर मिली राहत
लखनऊ विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में मंगलवार को कई छात्राएं चक्कर आने पर बेहोश हो गई। इंट्रा म्यूरल स्पोर्ट्स फेस्ट के फाइनल राउंड में भाग लेने सुबह से ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पहुंचे थे।
लखनऊ विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में मंगलवार को कई छात्राएं चक्कर आने पर बेहोश हो गई। विभाग की ओर से इंट्रा म्यूरल स्पोर्ट्स फेस्ट के फाइनल राउंड में भाग लेने सुबह से ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पहुंचे थे। इस दौरान 100 मीटर रेस में भाग लेने पहुंची कई स्टूडेंट्स दौड़ पूरी करने से पहले ही बेहाल हो गई।
अचानक से कुछ स्टूडेंट्स की ऐसी हालत देख, बाकी साथियों में भी हड़कंप मच गया। वही मौके पर मौजूद रहे प्रशिक्षकों और टीचर्स के बीच में भी अफरा तफरी का माहौल रहा। बेहाल स्टूडेंट्स को एम्बुलेंस से डिस्पेंसरी ले जाया गया। फिर कही एक-दो घंटे बाद उन्हें राहत मिली।
ये था पूरा मामला
दरअसल LU के शारीरिक शिक्षा विभाग में कई दिनों से इंट्रा म्यूरल स्पोर्ट्स फेस्ट का आयोजन चल रहा हैं। कई राउंड इवेंट्स के बाद मंगलवार को फाइनल राउंड होना था। सुबह 6 बजे से ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इसमें भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान 100 मीटर स्प्रिंट रनिंग के इवेंट में जब छात्राओं ने दौड़ लगाई तो कई बेहाल हो गई। इनमें से कुछ बेहोश भी होने लगे।
आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाकर सभी को यूनिवर्सिटी की डिस्पेंसरी आरोग्य भवन ले जाया गया। जहां पर कोल्ड स्पंजिंग के साथ ORS का घोल दिया गया। इनमें से कुछ को ड्रिप भी चढ़ाने पड़ी। फिर जाकर उन्हें राहत मिली।
नही हुई कोई गंभीर समस्या
शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ.रूपेश कुमार ने बताया कि इंटर म्यूरल फेस्ट का आज फाइनल राउंड होना था। सुबह से ही इवेंट रखे गए थे। हालांकि मौसम को देखते हुए दोपहर तेज धूप में कोई इवेंट नहीं रखा गया पर कुछ स्टूडेंट्स हनुमान जयंती का व्रत रखें थे।
इस बीच रेस में भाग लेने के दौरान उन्हें चक्कर आने लगा। तुरंत ही सभी को डिस्पेंसरी लाया गया। जहां सभी जांच की गई। थोड़ी देर में ही सभी को राहत मिल गई। कही कोई समस्या नही हुई।