पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा के शिवलिंग की पूजा अर्चना करते वक्त राज्य मंत्री सतीश शर्मा द्वारा शिवलिंग के अरघा के अंदर हाथ धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके साथ प्रदेश के लोग निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मंत्री को घेरा जा रहा है। वहीं मंदिर के पुजारी का कहना है कि हाथ में लगी पूजन सामग्री को अन्यत्र के स्थान पर नहीं छोड़ा जा सकता।
27 अगस्त को जिले के प्रभारी और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने आए थे। इस दौरान जितिन प्रसाद के साथ दरियाबाद के विधायक और प्रदेश सरकार में खाद एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा लोधेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की थी। जिसका वीडियो कई लोगों ने बनाया था। वायरल हो रहे वीडियो में पूजा के दौरान मंदिर के पुजारी मंत्री सतीश शर्मा को जल देते हैं और मंत्री शिवलिंग के अरघा के अंदर ही हाथ धोते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो उसी दिन से वायरल होना शुरू हुआ। लेकिन पिछले 2 दिन से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर तमाम शिवभक्त और आम लोग इसे गलत ठहराते हुए मंत्रियों को ट्रोल कर रहे हैं। लोग इसे सनातन धर्म की परंपरा के खिलाफ बता रहे हैं। हालांकि, महादेवा मंदिर के पुजारी पंडित आदित्य तिवारी का कहना है कि शिवलिंग की पूजा के समय हाथों में जो सामग्री लग जाती है उसको कहीं अलग नही धोना चाहिए। पूजा के दौरान आचमन किया जाता है। वहीं, राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...
राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...
लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...