Breaking News

Tuesday, October 1, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 88

धार: बांध में लीकेज से हड़कंप, सेना ने संभाला मोर्चा, शिवराज ने पीएम मोदी-अमित शाह से की बात

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह बांध 304 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। जिसमें से अब तक 174 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन बांध को बचाने के लिए इंजीनियरों समेत सेना के करीब 200 जवान मौके पर पहुंच गए हैं। खुद सीएम शिवराज भी बचाव कार्यों की जानकारी ले रहे हैं।

धार: बांध में लीकेज से हड़कंप, सेना ने संभाला मोर्चा, शिवराज ने पीएम मोदी-अमित शाह से की बात

मध्य प्रदेश के धार में कारम नदी पर बन रहे बांध से लीकेज के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। पिछले तीन दिनों से लगातार डैम से पानी का बहाव जारी है। ऐसे में बांध के टूटने का खतरा बढ़ गया है। हालात को संभालने के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर को भी तैयार रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत लोगों के बचाव में भेजा जा सके। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी फोन पर बात की है। दूसरी ओर, बांध की स्थिति को देखते हुए 18 गांवों को ऐहतियातन खाली करा लिया गया। यहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविरों में भेज दिया गया है।

आर्मी-NDRF की टीम एक्टिव, बांध से निकाला जा रहा पानी
धार जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर कारम नदी पर ये बांध बन रहा है, जिसकी दीवार से गुरुवार अचानक पानी का रिसाव शुरू हो गया। धर्मपुरी तहसील में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत निर्माणाधीन इस बांध में लबालब पानी भरा हुआ है। हालांकि, प्रशासन और जल संसाधन विभाग ने रिसाव रोकने के लिए गुरुवार से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। लेकिन इसमें खास कामयाबी नहीं मिली, इधर बांध के टूटने की आशंका के मद्देनजर आपदा प्रबंधन के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमें शनिवार को मौके पर पहुंच गईं।


18 गांव कराए गए खाली
दूसरी ओर, वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों को स्टैंड बाई मोड पर तैयार रखा गया है, जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत लोगों के बचाव में भेजा जा सके। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने बांध के निचले इलाकों में बसे 18 गांवों को शुक्रवार को ही ऐहतियातन खाली करा लिया। यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है। वहीं, मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। बांध में एक किनारे से सुरक्षित तरीके से पानी की निकासी की जा रही है ताकि बांध की दीवारों पर पानी का दबाव कम किया जा सके।


शिवराज रख रहे नजर, पीएम मोदी-शाह से की फोन पर बात
मंत्री तुलसी सिलावट ने सभी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान ना हो। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी और अमित शाह से फोन पर बात की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह बांध 304 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है, जिसमें से अब तक 174 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने बताया कि धार के धर्मपुरी तहसील में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के बांध के ‘डाउन स्ट्रीम’ की दीवार की मिट्टी स्लिप हो जाने से बांध के लिए शुक्रवार सुबह खतरे की स्थिति पैदा हो गई। इस बांध की लम्बाई 590 मीटर और ऊंचाई 52 मीटर है।


जल संसाधन मंत्री बोले- स्थिति नियंत्रण में
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि यहां आपदा प्रबंधन के लिए सेना की यूनिट भी पहुंच चुकी है। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ टीमें भी काम में जुटी हुई है। सिलावट ने बताया कि बांध के निचले हिस्से के गांवों को सुरक्षित तरीके से खाली करा लिया गया है। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने खरगोन के जिलाधिकारी कुमार पुरषोत्तम और अन्य अधिकारियों के साथ तड़के चार बजे तक प्रभावित गांवों में घर-घर जाकर इस कार्य को सुनिश्चित कराया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बांध से जुड़ी हर बात पर नजर रखे हुए हैं और संबंधित अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...