चोर मंदिर में घुसा, लक्ष्मी माता से माफ़ी मांगी फिर घंटा, पेटी और बर्तन सब चुरा ले गया!
माफी मांगने के बाद भी चोर ने अपने काम से कोई समझौता नहीं किया!
‘भक्त चोर’. मध्य प्रदेश के जबलपुर में ये शब्द इस समय खूब चर्चा में है. एक चोर ने कुछ ऐसा किया कि लोग उसे 'भक्त चोर' कहने लगे. ये चोर मंदिर में दानपेटी चुराने पहुंचा तो पहले उसने देवी मां के आगे हाथ जोड़कर माफी मांगी. इसके बाद चोरी की और मंदिर से चला गया. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
चोर ने हाथ जोड़कर प्रार्थना की और पेटी-घंटा सब ले गया
ख़बरों के मुताबिक, जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के सूखा गांव में लक्ष्मी मंदिर है. शुक्रवार, 5 अगस्त को इस मंदिर में एक चोर घुस गया. मंदिर में घुसने के बाद चोर जैसे ही माता की मूर्ति के सामने पहुंचा तो उसने दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना की. चोर हाथ जोड़े मंदिर में खड़ा रहा. इसके बाद पास में रखी दान पेटी को बेहद सावधानी के साथ उठाकर बाहर ले गया.
सूखा गांव के लक्ष्मी माता मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बताया कि चोर ने पहले तो मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़ा, इसके बाद वहां रखी तीन दान पेंटिया सहित मंदिर में लगे दो बड़े घंटे और पूजन के बर्तन भी ले गया है. इस घटना का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. चोर की पूरी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है.
गोवा का 'I Love You' वाला चोर
जबलपुर की इस घटना के बाद गोवा का 'I Love You' वाला चोर याद आ गया. कुछ हफ्ते पहले ही गोवा के मडगांव के असीब जेक परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. 2 दिन बाद जब वे अपने घर वापस लौटे तो देखा कि घर के बाथरूम की ग्रिल कटी हुई थी. अंदर गए तो घर का सामान बिखरा पड़ा था. इसी दौरान घरवालों की नजर टीवी स्क्रीन पर गई जिसपर चोर मार्कर से बड़ा-बड़ा लिखकर गया था 'I love you'. यह चोर असीब जेक को 20 लाख रुपए की चपत लगा गया.