Breaking News

Monday, November 18, 2024
Home / अपराध /

  • 0
  • 292

माफिया विधायक विजय मिश्रा का भतीजा मनीष मिश्रा गिरफ्तार, दर्जनों आपराध के आरोप

भदोही के डीघ ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा गिरफ्तार, कई मामले में वांछित चल रहे। आरोपी मनीष मिश्र पर गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था।

माफिया विधायक विजय मिश्रा का भतीजा मनीष मिश्रा गिरफ्तार, दर्जनों आपराध के आरोप

भदोही: पुलिस ने कई मामले में वांछित चल रहे डीघ ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र को मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख के पास से नौ लाख 65 हजार रुपये और कार भी बरामद किया है। आरोपी ब्लॉक प्रमुख धमकी देने समेत 18 मामलों में वंछित चल रहे थे।


भदोही के डीघ ब्लाक के ब्लाक प्रमुख और ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र के भतीजे मनीष मिश्र को पुलिस ने मंगलवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। इसके पहले मनीष मिश्र ज्ञानपुर ब्लाक और डीघ ब्लाक के ब्लाक प्रमुख रह चुके है। बीते 20 जुलाई को मनीष मिश्र ने ब्लाक प्रमुख की शपथ ली थी और शपथ लेने के 140 दिन बाद चढे पुलिस के हत्थे।


दर्जनों आपराध का आरोपी है मनीष मिश्र 

मनीष मिश्र के खिलाफ हत्या, रंगदारी, दुष्कर्म समेत डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। मनीष मिश्र पर भदोही में बीस वर्ष पूर्व भाजपा के तत्कालीन विधायक गोरखनाथ पाण्डेय के भाई रामेश्वर पांडेय को गोली मारकर हत्या का भी आरोप है। इसी मामले में आरोपी मनीष मिश्र पर गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था। रामेश्वर पांडेय हत्याकांड मामले में ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र के खिलाफ भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। डेढ़ दर्जन आपराधिक मामलों में आरोपी मनीष मिश्र पर वाराणसी की एक गायिका ने वाराणसी के जैतपुरा थाने में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप भी लगाया है। दुष्कर्म के मामले में मुकदमा वापस लेने, दबाब बनाने, धमकी देने की धाराओं में मनीष मिश्रा समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें ज्ञानपुर के विधायक समेत कई खास लोग शामिल है।



मनीष मिश्र के गिरफ्तारी के समय पुलिस ने 9.65 लाख रूपया भी बरामद किया। मनीष मिश्र के गिरफ्तारी के बाद मेडिकल कराया गया फिर पुलिस ने पूछताछ के लिए अपने कस्टडी में लिया। विधायक विजय मिश्र रिश्तेदार की सम्पत्ति हडपने समेत कई मामलों के आरोप में इस समय आगरा जेल में निरुद्ध है। विधायक का बेटा विष्णु मिश्रा फरार है। पुलिस तलाश में जुटी है।

मनीष मिश्र के गिरफ्तारी के बाद जिले में राजनीतिक चर्चा में काफी तेजी आ गई है। मनीष के समर्थक इसे साजिश तो विपक्षी सही मान रहे है। वाराणसी की एक युवती ने पिछले साल ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र, उनके बेटे विष्णु मिश्र और एक पोते पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। युवती ने तहरीर में बताया था कि विधायक ने 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए उसे भदोही बुलाया था और यहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में विधायक विजय मिश्र को पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उनका बेटा विष्णु मिश्र अभी फरार है। महिला द्वारा विधायक समेत कई लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। इसी मामले में कुछ माह पूर्व एसटीएफ ने विधायक के एक गुर्गे को गिरफ्तार भी किया था।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...