मऊ: आईआर-212 गैंग के सरगना 'काका' के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
आईआर-212 गैंग के सरगना रमेश सिंह उर्फ काका के विरुद्ध प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.24 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर दिया। शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार के गैंगस्टर एक्ट के तहत रमेश सिंह उर्फ काका व उनके सहयोगी की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था। क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल ने कार्रवाई की।
शासन स्तर पर चिह्नित माफिया और विभिन्न जनपदों में 67 अभियोग पंजीकृत आईआर-212 गैंग के सरगना रमेश सिंह उर्फ काका के विरुद्ध प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.24 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर दिया। शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार के गैंगस्टर एक्ट के तहत रमेश सिंह उर्फ काका व उनके सहयोगी की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था।
क्षेत्राधिकारी मधुबन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल ने की कार्रवाई
संगठित अपराध व अपराधियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल ने कार्रवाई की।
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कैथवली निवासी रमेश सिंह उर्फ काका द्वारा अवैध तरीके से धन अर्जित कर अपने सगे साले थाना हलधरपुर के पिंडोहरी निवासी लल्लन सिंह की पत्नी सुनैना सिंह के नाम से ग्राम मुस्तफाबाद में एलएस ईंट उद्योग बनवाया था। ईंट उद्योग की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं ईंट-भट्ठे पर सात लाख ईंट पड़ी है। इसकी अनुमानित कीमत 49 लाख रुपये है। इसको पुलिस प्रशासन ने जब्त कर लिया।
डीएम ने दिए अचल संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश
वहीं, काका के सहयोगी पखइपुर निवासी अरविंद सिंह द्वारा भी अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने भाई राजेंद्र सिंह की पत्नी धरौली थाना सैय्यदराजा जनपद चंदौली निवासी किरन सिंह के नाम से स्कार्पियो क्रय किया गया था। इसकी अनुमानित कीमत 7.30 लाख रुपये है। इन अचल संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं।