27 दिन बाद घर आए आर्यन, बेटे को लेने शाहरुख खान खुद पहुंचे आर्थर रोड जेल
27 दिन बाद जेल से छूटकर घर पहुंचे आर्यन, शाहरुख खुद बेटे को लेकर आए, मन्नत में अब दिवाली जैसा माहौल।
क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की 27 दिन बाद आखिरकार जेल से रिहाई हो गई है। वे सुबह 11 बजे आर्थर रोड जेल से बाहर आए। उन्हें लेने के लिए पिता शाहरुख खान खुद आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। शाहरुख की रेंज रोवर गाड़ी जेल के गेट पर लगी थी और आर्यन जेल के गेट से निकलकर सीधे गाड़ी में बैठ गए। शाहरुख का काफिल लीलावती अस्पताल के रास्ते होते हुए करीब आधे घंटे में यानी 11.30 बजे मन्नत यानी उनके घर पहुंच गया। यहां गाजे-बाजे और आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया गया है। वहीं मन्नत बाहर फैंस की भीड़ जमा है, जिसे काबू में रखने के लिए पुलिस मुस्तैद है।
मन्नत के बाहर जश्न का माहौल
आर्यन के इंतजार में उनके घर मन्नत के बाहर फैंस की भारी भीड़ मौजूद है। लोग अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। कोई शाहरुख के गानों पर बाजा बजा रहा है तो कोई बैंड बाजे के साथ पहुंचा है। इस बीच मन्नत के बाहर पुलिस भी मुस्तैद है, ताकि भीड़ बेकाबू न हो पाए।
आर्यन केस के अन्य आरोपियों को भी मिली जमानत
आर्यन खान की रिहाई के बाद अब उनके साथ गिरफ्तार हुए कुछ अन्य आरोपियों को भी शनिवार को जमानत मिल गई। इनमें अचित कुमार सबसे बड़ा नाम था। अचित वही शख्स है, जिसके आर्यन के साथ ड्रग चैट मिले थे। अचित के अलावा क्रूज ट्रीप के ऑर्गनाइजर गोपाल आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोरा भी शामिल हैं। क्रूज पर गेस्ट के तौर पर शामिल हुई नुपूर सतिजा और गोमित चोपड़ा को भी जमानत मिल गई है। नुपूर के पास से चार पिल्स और तीन ग्राम कोकेन मिला था।