महाराष्ट्र : पत्नी नें छेड़छाड़ से बचने के लिए ऑटो से लगाई छलांग, GPS की मदद से पति ने बचाई जान
महाराष्ट्र के पुणे में रेप से बचने के लिए युवती ने ऑटो से छलांग लगा दी। युवती के ऑटो लेने के बाद ड्राइवर ने रास्ता बदल दिया और उसे सुनसान इलाके में ले जाकर रेप की कोशिश की। बचने के लिए युवती ने दोस्तों और पति को फोन लगा दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने उसकी जान बचा ली।
महाराष्ट्र के पुणे में युवती से रेप की कोशिश की वारदात सामने आई है। यहां सासवड रोड पर एक आईटी पार्क स्थित ऑनलाइन रिटेलर कंपनी में काम करने वाली युवती के साथ एक ऑटोरिक्शा चालक ने छेड़छाड़ और रेप का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक ऑफिस से निकली युवती ने हंडेवाडी स्थित घर जाने के लिए मंगलवार सुबह लगभग 3.30 बजे एक उबर ऑटोरिक्शा किराए पर किया था। हालांकि पुणे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से शहर में एग्रीगेटर ऑटोरिक्शा की सेवाओं की अनुमति नहीं है।
जीपीएस की मदद से पहुंचा पति
वानोवरी पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक भाऊसाहेब पठारे ने कहा, 'महिला ने अपने पति को फोन किया और खुद को बचाने के लिए चलते ऑटोरिक्शा से कूद गई। उसके पति ने अपनी कार में घटनास्थल तक पहुंचने के लिए फोन पर जीपीएस ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया। इसके बाद पीछा करते वक्त ऑटो पलटने के बाद चालक को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक युवती के पति ने आरोपी फुरसुंगी के अनिकेत नानासाहेब मुंजाल को पुलिस के हवाले कर दिया।
युवती को बैठाने के बाद ड्राइवर ने बदला रास्ता
महिला की शिकायत का हवाला देते हुए, पुलिस ने कहा, युवती के ऑटो में सवार होने के बाद चालक ने रास्ता बदल दिया और कालेपादल रेलवे गेट के पास एक सुनसान जगह पर रुक गया। इसके बाद ऑटो ड्राइवर युवती के बगल में बैठ गया, उसका मुंह बंद कर दिया और उसे कपड़े फाड़ने की कोशिश की। महिला ने चालक के दाहिने हाथ की उंगली काटकर विरोध किया और शोर मचा दिया। परेशानी को भांपते हुए, ऑटो चालक ने उससे माफी मांगी और ऑटो से उसे घर छोड़ने का दिलासा दिया। महिला ने इसी बीच पति और दोस्तों को मदद के लिए बुलाया और रेलवे फाटक के पास चलते ऑटो से कूद गई।'