लखीमपुर: हाईवे पर खड़ी ट्रॉली से टकराई कार, कथावाचक की मौत, पुत्र समेत तीन लोग घायल
गोला-खुटार नेशनल हाईवे पर खड़ी गन्ना भरी ट्रॉली से कार से टकरा गई, जिससे कार में सवार कथावाचक की मौत हो गई। उनके पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखीमपुर खीरी में राममचरित मानस का पाठ कर लौट रहे कथावाचक की कार संसारपुर के पूरब सड़क किनारे खड़ी गन्ना भरी ट्राली से टकरा गई। हादसे में कथावाचक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा है।
गोला कोतवाली क्षेत्र के कोटवारा गांव निवासी 55 वर्षीय महेंद्र कुमार अवस्थी सोमवार रात मैलानी थाना क्षेत्र के गांव खरेटा से रामचरित मानस का पाठ करने के बाद कार से कोटवारा वापस जा रहे थे। कार में उनका पुत्र सुनीत, नंदिनी शर्मा और रंजीत यादव सवार थे।
गोला-खुटार नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
संसारपुर के पूरब जयगुरुदेव आश्रम के निकट गोला-खुटार नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी गन्ना भरी ट्राली से उनकी कार टकरा गई। इससे कार में सवार महेंद्र कुमार अवस्थी समेत तीनों कार सवार घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भिजवाया। चिकित्सकों ने महेंद्र अवस्थी को मृत घोषित कर दिया। नंदिनी शर्मा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार हंगामा किया। इससे सड़क पर जाम लग गया। बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने समझा बुझाकर किसी तरह यातायात सुचारू करवाया। मृतक के पुत्र सुनीत कुमार की तहरीर पर अज्ञात ट्रॉली मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।