महिला पर एसिड फेंका, सज़ा काटी, 17 साल बाद उसी महिला को खोजकर रेप करने का आरोप
ऐसिड अटैक की घटना के बाद पीड़िता की शादी हो गई और वो दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाक़ें में शिफ्ट हो गई.
दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उस पर एक महिला के रेप का आरोप है. उस शख्स ने साल 2005 में उसी महिला पर एसिड अटैक किया था. उसे सात साल की सज़ा भी हुई थी. आरोपी का नाम कपिल गुप्ता बताया जा रहा है. जेल से बाहर निकलकर उसने महिला को ट्रेस किया, पता चला कि उसकी शादी कपिल की रिश्तेदारी में ही किसी से हुई है. दिसंबर, 2021 में कपिल उस महिला तक पहुंचा और दिल्ली में उसका रेप किया.
Acid Attack और Rape का पूरा मामला क्या है?
साल 2005 में कपिल गुप्ता ने विक्टिम पर एसिड से हमला किया था. कानपुर में. उस केस में उसे सात साल की सज़ा भी सुनाई गई थी. घटना के बाद विक्टिम की शादी हो गई थी और वो दिल्ली शिफ्ट हो गई थी.
सज़ा पूरी करने के बाद आरोपी जेल से छूटा तो उसने महिला के बारे में जानकारी निकालनी शुरू की. उसने कानपुर में अपनी जान-पहचानवालों से महिला के बारे में पता किया. वो कहां रहती है, किसके साथ रहती है ये सारी जानकारी निकाली. इसके बाद 13 दिसंबर, 2021 को आरोपी दिल्ली में महिला के घर पहुंचा.
उसने विक्टिम के पति और बच्चों पर तेजाब से हमला करने की धमकी दी. और, कथित तौर पर उसका बलात्कार किया. आरोपी ने घटना का वीडियो भी बनाया. और महिला को सोशल मीडिया पर वीडियो डालने की धमकी देने लगा.
पुलिस के मुताबिक, महिला आरोपी की धमकियों से डरी हुई थी. घटना के तीन महीने बाद उसने शिकायत दर्ज की. 21 मार्च को कपिल गुप्ता के खिलाफ IPC की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज करवाया.
रिपोर्ट के मुताबिक़, DCP संदीप शर्मा ने कहा, “टीम ने दिल्ली में आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की और कानपुर भी गई, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था, क्योंकि उसने अपना फोन बंद कर दिया था. जांच टीम ने उसका इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस किया और अंत में हमने उसे बेंगलुरु में ढूंढ निकाला. तीन लोगों की टीम बेंगलुरु गई और तीन दिनों तक वहां उसे ढूंढते रहने के बाद उसे पिछले हफ़्ते गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसे वापस दिल्ली लाया जा चुका है.”
आउटर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि वे तेजाब हमले के मामले में कानपुर पुलिस से बात करेंगे कि आरोपी इम मामले में कब दोषी ठहराया गया था और जेल से रिहा कब हुआ. उन्होंने बताया कि पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एसिड हमले के बाद आरोपी किसी और अपराध में शामिल रहा था या नहीं.