Breaking News

Sunday, September 22, 2024
Home / अपराध /

  • 0
  • 184

मणिपुर: कुकी महिलाओं को नग्न कर कराया परेड, पीटा, हैवान बनी भीड़ की महिलाओं के साथ की गई बर्बरता का वीडियो वायरल

यह घटना मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के एक दिन बाद, 4 मई को कांगपोकपी जिले में हुई थी।

मणिपुर: कुकी महिलाओं को नग्न कर कराया परेड, पीटा, हैवान बनी भीड़ की महिलाओं के साथ की गई बर्बरता का वीडियो वायरल

मणिपुर हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जो दिल दहला देने वाला है। वीडियो में मैतेई समुदाय से आने वाले पुरुषों की भीड़ कुकी-ज़ो समुदाय की कम से कम दो महिलाओं को धान के खेत की ओर ले जाती हुई दिखाई दे रही है। इस खेत में महिला के साथ गैंग रेप किया गया। 

महिलाएं साफ तौर पर तड़प रही थीं और मदद के लिए चिल्ला रही थीं। उन्हें उस बंधक भीड़ ने घसीटा और उन्हें मोलेस्ट किया गया। 

यह घटना मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के एक दिन बाद, 4 मई को कांगपोकपी जिले में हुई थी। 

बी फ़ाइनोम गांव के मुखिया द्वारा सैकुल पुलिस स्टेशन में दायर एक शिकायत की कॉपी मिली। इसी गांव में ये महिलाएं रहती थीं। शिकायत के अनुसार, तीन महिलाओं को "शारीरिक रूप से अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया और भीड़ के सामने उन्हें नंगा कर दिया गया।"

उनमें से एक के साथ बेरहमी से सामूहिक बलात्कार किया गया और उसके भाई की भीड़ ने हत्या कर दी। 

क्या हुआ था?
शिकायत के अनुसार, 4 मई को, विभिन्न मैतेई संगठनों के कम से कम 800-1,000 लोग कुकी-प्रभुत्व वाले बी फीनोम गांव पर हथियारों के साथ पहुंचे और कथित तौर पर उनके घरों को जला दिया। 

झड़प के बीच, तीन महिलाओं सहित पांच ग्रामीण पास के जंगल में भाग गए। बाद में उन्हें नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने बचाया। 

हालांकि, पुलिस स्टेशन वापस जाते समय, एक भीड़ ने टौबुल (पुलिस स्टेशन से लगभग 2 किमी दूर) के पास सड़क को ब्लॉक कर दिया और ग्रामीणों को पकड़ लिया। भीड़ ने कथित तौर पर तीन महिलाओं को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और उन्हें नंगा करके घुमाया। 

शिकायत के अनुसार, उनमें से 21 वर्षीय एक युवती के साथ बेरहमी से सामूहिक बलात्कार किया गया। उसके भाई ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन भीड़ द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भीड़ में शामिल पुरुष चिल्ला रहे थे, "हम तुम्हारे साथ वही करेंगे जो तुम्हारे पुरुषों ने हमारी महिलाओं के साथ किया था।"

दावा किया गया था कि चुराचांदपुर में काम करने वाली मैतेई नर्स के साथ 3 मई को आदिवासी भीड़ ने बलात्कार किया था। हालांकि पीड़िता के पिता ने एक समाचार चैनल पर स्पष्ट किया था कि यह दावा फर्जी था। 

महिला ने कहा, "मैं कुछ भी समझ नहीं पा रही थी। वे लोग शराब के नशे में थे। मुझे नहीं लगता कि उन्हें पता था कि वे क्या कर रहे थे। "

एक अन्य सर्वाइवर महिला ने Scroll.in को बताया कि भीड़ उसे धान के खेत में खींचकर ले गयी और उसे "लेटने" के लिए कहा गया था। महिला ने कहा, "मैंने वैसा ही किया जैसा उन्होंने मुझसे कहा था और तीन लोगों ने मुझे घेर लिया... उनमें से एक ने दूसरे से कहा, 'चलो इसका बलात्कार करते हैं', लेकिन अंततः उन्होंने मेरे साथ ऐसा नहीं किया।"

"दोषियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं"- मणिपुर पुलिस

मणिपुर पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो के संबंध में दोषियों की गिरफ्तारी का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। 

"4 मई, 2023 को अज्ञात हथियारबंद बदमाशों द्वारा दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने के वायरल वीडियो के संबंध में, अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन (थौबल जिला) में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या आदि का मामला दर्ज किया गया था और जांच शुरू कर दी गई है। राज्य पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का पूरा प्रयास कर रही है।"

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...