बाराबंकी: मारुति सवार बदमाशों ने स्कूल जा रहे छात्र को किया अगवा, अपहरण की जानकारी से गावं में हड़कंप का माहौल
बाराबंकी में अपने भाई के साथ साइकिल से स्कूल जा रहे कक्षा आठ के एक छात्र वैन सवार कुछ नकाबपोश बदमाशों ने किडनैप कर लिया है। घटना उस वक्त हुई जब छात्र लघुशंका के लिए साइकिल से उतरा था, तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
बाराबंकी में अपने भाई के साथ साइकिल से स्कूल जा रहे कक्षा आठ के एक छात्र का अपहरण हो गया है। उसे वैन सवार कुछ नकाबपोश बदमाशों ने किडनैप कर लिया है। जानकारी के मुताबिक छात्र लघुशंका के लिए साइकिल से उतरा था, तभी बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मौके पर मौजूद छात्र के भाई ने इसकी सूचना घर वालों को दी।
परिजनों ने स्कूल पहुंचकर वारदात के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई बाराबंकी पुलिस ने कांबिंग कर चेकिंग शुरू कर दी है। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। मामले में कई थानों की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की टीम छानबीन में जुट गई है। फिलहाल, छात्र का कोई सुराग नहीं लगा है।
अपहरण का यह सनसनीखेज मामला, नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मखदूमपुर में नहर पटरी किनारे हुई। विनोद कुमार वर्मा नाम के शख्स के दो बेटे 14 वर्षीय शुभम पटेल और 12 वर्षीय हर्षित पटेल शहर के शुक्लई स्थित श्री साईं इंटर कॉलेज पढ़ने वाले छात्र हैं। विनोद कुमार रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के दुलार पुरवा गांव के निवासी हैं और परिवार को लेकर वह शहर के ग्रीन डिवाइन सिटी में रहते हैं। सुबह करीब सवा सात बजे दोनों भाई स्कूल जाने के लिए साइकिल से घर से निकले थे। भाई हर्षित के मुताबिक रास्ते में नहर के किनारे पर शुभम पटेल लघुशंका करने के लिए रुका था।
वहीं छात्र की किडनैपिंग की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने स्कूल से लेकर छात्र के घर तक छानबीन की। इसके साथ ही जिले भर में चेकिंग अभियान शुरू कराया गया लेकिन अब तक छात्र का कोई सुराग नहीं लग सका है। मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे और छात्र की सकुशल बरामदगी के लिए शहर कोतवाली, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और आसपास के कई थानों की पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है। छात्र की छानबीन की जा रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।