उत्तर-प्रदेश: भाजपा-कांग्रेस से दलितों की सुरक्षा की उम्मीद नहीं, राजस्थान में युवती की हत्या पर भड़की मायावती
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राजस्थान में दलित उत्पीड़न एवं हत्या के मामले को दुखद करार दिया है। शनिवार को इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान सरकार के लिए यह शर्म की बात है।
राजस्थान में युवती के हैवानियत की वारदात ने एक बार फिर देश को शर्मसार कर दिया है। यहां के करौली में एक युवती के साथ पहले गैंगरेप करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यही नहीं उस युवती की पहचान ना हो सके इसके लिए युवती के चेहरे पर ज्वलंतशील पदार्थ डालकर जला दिया गया है। इस घटना को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जमकर निशाना साध दिया है। इसके साथ ही मायावती ने आरोपियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
राजस्थान की घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए है। मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान में भी दलित उत्पीड़न, हत्या का मामला अति-दुःखद है वहां की राज्य सरकार के लिए अति-शर्म की बात है। इसके साथ ही उन्होंने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि करौली ज़िले में दलित बच्ची की घर से सोते हुए अपहरण व हत्या करके एसिड से जली उसकी लाश को कुएं में फेंकने की सुनियोजित जातिवादी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें-मायावती
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने अगले ट्वीट में कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वैसे तो कांग्रेस हो या बीजेपी जैसी अन्य पार्टियों की सरकारों से गरीबों, मजलूमों, दलितों, आदिवासियों व अति पिछड़े आदि उपेक्षितों के उत्पीड़न और उनकी सुरक्षा और सम्मान की उम्मीद कतई नहीं की जा सकती है। फिर भी सरकार से मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।
वंचित वर्गों में भय का माहौल-चंद्रशेखर आजाद
वहीं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना को लेकर कहा कि सत्ता के सरंक्षण में गुंडों के हौसले बुलंद है। प्रदेश में लगातार हत्या, रेप जैसे गम्भीर अपराध आम बात हो गयी है। राजस्थान सरकार की खोखली कानून व्यवस्था के कारण वंचित वर्गों में भय का माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पुलिस को मामले की हर एंगल से जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिये।
कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है- संबित पात्रा
इसके अलावा राजस्थान की इस घटना को लेकर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि पूरी मानवता को शर्मसार करने वाली यह निंदनीय घटना कांग्रेस शासित राजस्थान का है इसलिए लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी गायब हो गईं हैं और मोहब्बत की तथाकथित दुकान चलाने वाले दुकानदार राहुल गांधी ने भी अपनी दुकान बंद कर दी है। संबित पात्रा ने कहा कि राजस्थान में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रहीं है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार की पराकाष्ठा पार हो चुकी है। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री को राजस्थान की कोई चिंता नहीं है, उन्हें सिर्फ व सिर्फ 10 जनपथ और अपनी कुर्सी की ही चिंता है।