मेरठ: आरोपित की धमकी से दहशत में आई दुष्कर्म पीड़िता ने चुनरी को फंदा बनाकर खत्म की जिंदगी
आरोपित की धमकी से क्षुब्ध दुष्कर्म पीड़िता ने दी जान। मुजफ्फरनगर में किशोरी ने दर्ज कराया था मुकदमा आरोपित है जमानत पर। महिला ने बताया कि मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में गांव निवासी युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कराया था। फिलहाल आरोपित जमानत पर है। फिलहाल मुकदमे की सुनवाई मुजफ्फरनगर कोर्ट में चल रही है।
आरोपित के उत्पीड़न से तंग आकर दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पीड़ित मां का आरोप है कि मुजफ्फरनगर कचहरी में तारीख पर गई किशोरी को आरोपित ने हत्या की धमकी दी थी। इससे किशोरी सहम गई थी।
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला एक महीने से 17 वर्षीय बेटी और 13 वर्षीय बेटे के साथ पल्लवपुरम की एक कालोनी में किराये पर रह रही है। महिला मजदूरी करती है, बेटा भी एक दुकान पर काम करता है।
शुक्रवार को महिला काम पर गई थी। शाम छह बजे जब घर पहुंची तो कमरे का दरवाजा बंद था। बेटा भी काम पर था। धक्का मारकर दरवाजा खोला तो कमरे की दीवार में खूंटी पर चुनरी के फंदे में बेटी का शव लटका हुआ था। पल्लवपुरम पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
महिला का कहना है कि गुरुवार को उनकी बेटी मुकदमे की सुनवाई को गई थी। उसी समय आरोपित ने कोर्ट के बाहर किशोरी पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया था। ऐसा नहीं करने पर उसने हत्या कराने और परिवार को देख लेने की धमकी दी थी। किशोरी सदमे में आ गई थी। इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या की है। इंस्पेक्टर जयप्रकाश यादव का कहना है कि किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
पुलिस का दावा, मां के साथ नहीं रहना चाहती थी किशोरी
पल्लवपुरम पुलिस ने दावा किया है कि बुढ़ाना में 2020 में दुष्कर्म की घटना के बाद हाल ही में पल्लवपुरम में आठ जनवरी से महिला बेटी के साथ किराए पर रहने लगी थी। प्रथम जांच में सामने आया कि पीड़िता शामली में अपनी बुआ के घर छोटे भाई के साथ रहती थी।
मां दोनों बच्चों को अपने साथ रखने की जिद कर रही थी। दोनों ने मां के साथ में रहने से मना कर दिया गया था, जिसकी वीडियो रिकार्डिंग भी उपलब्ध है। 30 जनवरी को पीड़िता को मां कोर्ट में पेशी के बाद से शामली से अपने साथ ले आई थी। पुलिस की जांच में पता चला कि पीड़िता अपनी मां के साथ नहीं रहना चाहती थी। स्वजन ने तहरीर देने से भी मना किया है।